गोण्डा ! बैंक से पैसे निकाल घर जा रहे व्यक्ति की कार के टायर पर चीरा लगा उसे पंचर की दुकान पर भेज कार से साढ़े तीन लाख रुपये उड़ा देने का अनोखा मामला सामने आया है, खास बात तो ये है कि घटना नगर कोतवाली से महज सौ मीटर की दूरी पर नगर के व्यस्ततम क्षेत्र महिला चिकित्सालय के सामने घटित हुई है !
देखा जाए तो ये घटना नगर पुलिस और उसके मुखिया कोतवाल पंकज सिंह के लिये एक चुनोती है क्योंकि इसके पहले भी नगर कोतवाली क्षेत्र में ही कुछ इसी तरह की टप्पेबाजी की घटनाएं हो चुकी है लेकिन कोतवाली पुलिस सभी मामलों में अभीतक नकारा ही साबित हुई है !
प्रकरण नगर के बीरपुर बिशेन निवासी कुलदीप सिंह के साथ घटी है, पीड़ित कुलदीप के मुताबिक उन्होंने इंडियन ओवरसीज बैंक से साढ़े तीन लाख रुपये निकाले थे, पैसे अपनी कार में रखे थे, उनका कहना था कि किसी ने उनकी टायर में कट मार दिया जिसे बनवाने के लिये जब वह महिला अस्पताल के सामने स्थित पंचर की दुकान पर आए तो इसी बीच किसी ने कार में रखे साढ़े तीन लाख रुपये पार कर दिए !
घटना की जानकारी पुलिस को देने पर हमेशा की तरह पुलिस ने औपचारिकता निभाते हुए आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया है, अब देखना तो ये है कि पुलिस इस मामले का खुलासा कर पाती है या अन्य मामलों की तरह इसमे भी नाकाम रहती है !
You must be logged in to post a comment.