उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

आंगनबाड़ी केंद्र पर लटका मिला ताला, सीडीपीओ ने दिए विभागीय कार्यवाही के निर्देश

सीडीपीओ मुजेहना ने आंगनवाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

गोण्डा ! आज ब्लॉक मुजेहना में अभियान चलाकर आंगनवाड़ी केंद्रों की जांच की गई । सीडीपीओ अभिषेक दुबे ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य सिस्टम में व्याप्त मूल कमियों को दूर कर सामाजिक एवं प्रशासनिक लक्ष्यों की पूर्ति करना है ।निरीक्षण के दौरान अलावल देवरिया के 4 केंद्र ,धरमई के 4 केंद्र नव्वागांव के 3 बैजपुर के 3 पूरे सिधारी के 4 केंद्रों पर सीडीपीओ स्वयं पहुंचे ।

वहां व्याप्त अव्यवस्थाओं पर असंतुष्टि जाहिर की ।
बच्चों से उनका नाम पूछा कविताएं सुनाने को कहा जिस पर बच्चों की तरफ से कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिला ,वहां मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को कड़े निर्देश देते हुए उन्हें 15 दिनों के भीतर सब कुछ सही करने को कहा ।

इसी क्रम में मुख्यसेविकाओं को भी निर्देशित किया कि अभिलेख व अन्य त्रुटियों को 1 सप्ताह में सही करवाएं व समय समय पर केंद्र निरीक्षण किया करें ।धरमई की पोषण वाटिका की सीडीपीओ ने प्रशंसा की ।

माधवगंज के आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला लटका मिला जिस पर सीडीपीओ ने तत्काल विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु कार्यालय के कनिष्ठ सहायक को आदेशित किया ।

अभिषेक दुबे ने बताया यह क्रम अब चलता रहेगा क्योंकि उनका उद्देश्य मुजेहना को आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों में बदलना है ।।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: