वीडियो बनाने में व्यस्त रही पुलिस
गोण्डा ! अब इसे बाबू ईश्वरशरण जिला चिकित्सालय का दुर्भाग्य कहे या चिकित्सको और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, आये दिन ये चिकित्सालय किसी न किसी विवाद में उलझता रहता है ! ताजा मामला भी कुछ इसी तरह का है जिसमे देर रात आये एक मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनों ने आपातकालीन कक्ष में जमकर हंगामा काटा, माहौल इतना खराब हो गया था कि वहाँ मौजूद आपातकालीन चिकित्सक को जान बचाकर वहाँ से भागना पड़ा, हंगामे में चिकित्सक, फार्मासिस्ट सहित अन्य कई कर्मियों को छोटे आई, प्रमुख अधीक्षक ने पुलिस से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है !
बुधवार को देर रात्रि करीब 12:30 बजे कोतवाली नगर के उम्मेद जोत नई सीरिया गांव से एक संदीप नामक मरीज को उसकी माँ मालती बेहद गंभीर अवस्था में अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुँची। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर दीपक सिंह ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए घर वालों से उसके विषय मे बताया। स्थिति जानने पर घर वालों ने इलाज करने के लिए अनुरोध किया।इलाज के दौरान करीब 10 मिनट के बाद ही मरीज की मौत हो गई। मौत से व्यथित घर वालो ने यह कह कर इमरजेंसी में हंगामा करना शुरू कर दिया कि मरीज को डॉक्टर ने जहर की सुई लगा दी है जिससे मरीज की मौत हो गयी।
अस्पताल स्टाफ ने जब शोर मचाने व हंगामा करने से रोका तो परिजन व साथ आये चार पांच लोगो ने डॉक्टर दीपक सिंह व फार्मासिष्ट डॉक्टर आर के चौधरी पर हमला कर दिया जिससे डॉक्टर चौधरी का हाथ का अंगूठा टूट गया। हंगामा करने वाले यहीं पर नही रुके उन्होंने इमरजेंसी के अंदर डॉक्टर्स के रूम को जाने वाले दरवाजे के शीशे को भी तोड़ डाला ।
क्या कहते है ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक
जिस वक्त यह हंगामा हुआ ड्यूटी पर डॉक्टर दीपक सिंह उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि मरीज बेहद नाजुक स्थिति में था।जिसके बारे में उन्हें बताया भी गया था।लेकिन मौत होने पर अचानक ही साथ आये चार पांच लोगों ने गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया हंगामा बढ़ने पर किसी तरह वहां से भागकर हमने अपनी जान बचाई। फार्मासिष्ट को उन लोगो ने पकड़ कर मारा जिससे उन्हें चोटे आयी है।
हंगामा करने वालो के खिलाफ होगी कार्यवाही
प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर इंदुबाला ने देर रात्रि मि घटना पर बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने इमरजेंसी के अंदर तोड़फोड़ की है व इमरजेंसी स्टाफ में साथ मारपीट की है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।इसके लिए उच्च अधिकारियों को लिखित सूचना भेज दी गयी है।शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी अस्पताल में तोड़फोड़ करने मारपीट करने वालो से सख्ती से निपटा जाएगा।
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे खास बात तो ये रही कि घटना के दौरान उपद्रवी उपद्रव मचाते रहे लेकिन वहाँ मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें रोकने, उनपर बल प्रयोग करने के स्थान पर मात्र अपने मोबाइल से वीडियो बनाते रहे जिसे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है !
You must be logged in to post a comment.