अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

तेजाब का प्रयोग कराता है प्राइम क्लीनर्स, बिगड़ी सफाईकर्मी की हालात

जान जोखिम में डाल कर सुपरवाइजर ले रहा काम, मना करने पर काम से निकालने की देता है धमकी

मरणासन्न कर्मचारी ने प्राइम क्लीनर्स ठेकेदार के विरुद्ध दिया नगर कोतवाली में तहरीर

सामने आ रही प्राइम क्लीनर्स की कई अनियमितताएं

गोण्डा। जिला अस्पताल में सफाई के लिए सम्बद्ध सफाई फर्म मेसर्स प्राइम क्लीनर्स पर साफ सफाई व कर्मचारियों के उत्पीड़न को लेकर शिकायत तो अक्सर सामने आती रहती है लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नही हो पाती थी।लेकिन बीते 2 दिन पूर्व मंगलवार के रोज प्राइम क्लीनर्स कर्मचारी रामू पुत्र शमशेर निवासी रानीबाजार कोतवाली नगर से प्राइम क्लीनर्स सुपरवाइजर राकेश सिंह ने मानक के विपरीत तेजाब के द्वारा शौचालय व पानी की टंकी की सफाई के लिए कहा जिसे कर्मचारी ने मान भी लिया लेकिन तेजाब डालने के बाद उसने सुपरवाइजर से 2 घंटे बाद उसकी सफाई मरने को कहा जिससे सुपरवाइजर ने क्रोधित होते हुए उसको आधे घंटे में अंदर शौचालय को जबरन साफ करने को कहा अन्यथा की स्थिति में काम छोड़ देने की घुड़की भी दी।

डर के कारण कर्मचारी रामू जैसे ही शौचालय में गया वहां भरी हुई तेजाब की गैस से उसका दम घुट गया और वह बेहोश हो गया।आनन फानन में उसे उसके अन्य सफाई कर्मचारी साथियों ने मिल कर इमरजेंसी में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे भर्ती कर लिया। जिसका इलाज जारी है।

भर्ती कर्मचारी रामू ने बताया कि फर्म के सुपरवाइजर के द्वारा जबरन इसी तरह खतरनाक रसायनों में द्वारा सफाई काम अक्सर लिया जाता है।मना करने या शिकायत करने पर काम से निकाल देने की धमकी दी जाती है।

सुपरवाइजर की इस मनमानी से आहत कर्मचारी ने नगर कोतवाली में लिखित तहरीर दी है। तहरीर में उसने कहा है कि दिनांक 17/05/2022 को साय 7 बजे सुपरवाइजर के द्वारा वार्डो में जबरदस्ती एसिड तेजाब से शौचालय व पानी की टंकी की सफाई के लिए कहा गया जिससे उसके मुँह व गले मे एसिड का झाग व धुआं भर गया और वह बेहोश हो गया।

हालत बिगड़ने पर साथियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज जारी है।उसने दोषी सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा है

सूत्रों की माने तो प्राइम क्लीनर्स के स्थानीय सुपरवाइजर के द्वारा मानक के विरुद्ध दोनों पालियों में कम कर्मचारियों से कार्य लिया जा रहा है जबकि कार्यालय के एक बाबू की मिली भगत से अधिक भर्ती कर्मचारियों को दिखा कर भुगतान प्राप्त किया जा रहा है। चिकित्सालय की सफाई के लिए लगने वाले सुरक्षित रसायनों की जगह हानिकारक रसायनों का प्रयोग किया जा रहा है।वही मानक के अनुशार प्रयोग किये वाले वाले रसायन भी कम मात्रा में प्रयोग कर अधिक मात्रा में उनकी खपत दिखा कर अस्पताल प्रशाशन को चूना लगाया जा रहा है।

इस बारे में सुपरवाइजर राकेश सिंह का कहना है कि यह बातें गलत है भर्ती कर्मचारी मरीज पहले से अपनी अन्य दूसरी बीमारियों के चलते इलाज करा रहा है।

इस बारे में प्रमुख अधीक्षक इंदु बाला ने ऐसे किसी भी घटना की जानकारी होने से इनकार करते हुए कहा है कि आपके द्वारा उनके संज्ञान में बात आई है।संबंधित फर्म के सुपरवाइजर से इस बारे में जानकारी की जाएगी कि आखिर शौचालय की सफाई के लिए एसिड का प्रयोग क्यों किया जा रहा है।उसके लिए लिए तो हार्पिक का प्रयोग करने का आदेश है।इस सम्बन्ध में अवश्य जानकारी कर कार्यवाही की जाएगी।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: