उत्तर प्रदेश गोंडा संस्कृति

धूमधाम से मनाई गई ब्रह्माकुमारी केंद्र की सातवीं वर्षगांठ

Written by Vaarta Desk

परसपुर (गोण्डा) ! प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परसपुर बाजार सेवा केन्द्र पर कार्य क्रम आयोजित कर वर्षगांठ मनाया गया। परसपुर बाजार में , 1992 से 1999तक मुख्य चौराहे पर उक्त संस्था की शाखा को संचालित किया जा रहा था परन्तु किन्हीं कारणों से निमित्त राजयोग शिक्षिका बहन ने स्थगित कर दिया था जिसे 21मई 2015 को ब्रह्मा कुमारी अनामिका द्वारा पुनः संचालित किया गया जो अनवरत जारी है ” जिसकी वर्षगांठ आज बड़े ही उमंग उत्साह एंव धूमधाम से कैंडल लाइटिंग वा केक काट कर मनाया गया। कुमारी तनु तिवारी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में रगड़ गंज सेवा केन्द्र से ब्रह्मा कुमारी सुनीता, झांसी से ब्रह्मा कुमार सुधांशु, ब्रह्मा कुमारी गंगा
दिल्ली से पधारे ब्रह्मा कुमार रामायण द्विवेदी, चेयरमैन प्रति निधि बाबू वासुदेव सिंह, करनैलगंज विधायक प्रतिनिधि इतेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू ” डाक्टर अरून कुमार सिंह” प्रवक्ता राजेश प्रताप सिंह उर्फ राजू,
अधिवक्ता अजय कुमार सिंह, सभासद जगदीश सोनी, अंशु सोनी, ब्रह्मा कुमार जे ०पी०शर्मा, प्रवेश बी०के०इन्द्र जीत, अनूप, ज्ञान चंद्र, पवन, राधेश्याम मिश्रा, लाल जी, विपिन” दिव्याशं चतुर्वेद, ए० डी०सिंह, शंकर, रामनिहाल सिंह, संजीत सिंह, शेखर, शुसमा, रमा, मन्ना, रेनू सिंह, मंजू सिंह, बबिता सिंह, पूनम आदि भाई -बहन उपस्थित रहे।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: