अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

बड़ी घटना, कार बस भिड़ंत, 44 घायल, गम्भीर घायल पहुंचे अस्पताल

भभुआ पुलिस चौकी के नजदीक हुई यह हृदय विदारक घटना

बढ़ सकती है घायलों की संख्या

कर्नलगंज (गोण्डा)। कर्नेल गंज के भभुआ पुलिस चौकी के नजदीक कार व बस की भिड़ंत में बस एक खाई में पलट गई जिसमें करीब 60 यात्री सवार थे।सवार यात्रियों में सभी को चोटें आयी है। घायलों नजदीक ही कर्नेल गंज सी एच सी पर भर्ती कराया गया जहां गया।जहां से गंभीर 5 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिनका इलाज जारी है।मौके पर राहत व बचाव कार्य खबर लिखे जाने तक चल रहा था।

शाम करीब 4,:30 बजे भभुआ पुलिस चौकी के नजदीक लखनऊ से गोण्डा आ रही हुंडई कर UP32 LK 3064 व गोण्डा से लखनऊ जा रही अनुबन्धित बस संख्या UP41 AT 3492 की आमने सामने से भिड़ंत हो जाने में कारण बस खाई में पलट गई जिसमें सवार करीब 60 यात्री घायल हो गए हैं। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार इस जगह पर सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है जिसके कारण यहां वनवे बना हुआ है।जगह कम् होने के कारण व तेज स्पीड से चलने के कारण यह दुर्घटना हुई है।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिव्रस्त हो गया जबकि बस अनियंत्रित होकर खाई ।के जा गिरी। दुर्घटना में गंभीर घायल 5 लोगो संदीप पुत्र अकबाल बहादुर करनैल गंज व उसकी पत्नी रूबी एवम भाई दीपक सिंह के साथ ही रामराजी पत्नी जगजीवन व पुत्र मंगल निवासी भया पुरवा करनैल गंज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबर लिखे जाने तक मौके पर सीओ करनैल गंज मय फ़ोर्स के व सी एच सी करनैल गंज के चिकित्सकों की एक टीम एम्बुलेंस के साथ बचाओ कार्य मे लगी हुई थी।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: