यात्रा राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

रद्द हुई ट्रेनों के यात्रियों को मिलेगा उनके टिकट का पूरा रिफंड

Written by Vaarta Desk
 रेलवे ने मंगलवार को रद्द की थी 350 से ज्यादा ट्रेन, जानिए क्या रही वजह
(यूएनएन) नई दिल्ली :- भारतीय रेलवे ने परिचालन कारणों के चलते मंगलवार को 360 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया। जिन गाड़ियों को रद्द किया गया है उनमें सबसे अधिक पैसेंजर रेलगाड़ियां हैं। वहीं रेलवे की ओर से कुछ मेल व कुछ एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के साथ ही कुछ स्पेशल रेलगाड़ियों को भी कैंसल करने का निर्णय लिया गया है।
देशभर में रेलवे के विभिन्न जोनों में चल रही मरम्मत के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक ब्लॉक लिए गए हैं। ऐसे में गाड़ियों के बेहतर परिचालन के लिए इन गाड़ियों को रद्द किया गया है। रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTS) पर रद्द की गई रेलगाड़ियों की सूची जारी की गई है।
रेलवे की ओर से जिन रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है उनकी सूची रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर जारी की गई है। वहीं स्टेशनों पर उद्घोषणा के जरिए भी यात्रियों को रद्द गाड़ियों की सूचना दी जा रही है। 139 सेवा पर एसएमएस कर के भी गाड़ियों की स्थिति जानी जा सकती है। वहीं जिन यात्रियों की रेलगाड़ी रद्द हो गई है वो अपना टिकट रद्द करा कर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: