अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

भाजपा नेत्री के आवास पर हमला, लूट का प्रयास, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

गोण्डा ! भाजपा महिला नेता के आवास पर कुछ लोगो द्वारा देर रात हमला करने का मामला सामने आया है, हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है ! मामले की शिकायत पुलिस तक पहुच भी चुकी है !

नगर पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय मंत्री, महिला मोर्चा की बलरामपुर जिला प्रभारी तथा जिले के पटेलनगर क्षेत्र की सभासद श्रीमती वंदना गुप्ता में बताया है कि देर रात्रि लगभग सवा एक बजे उनके पटेलनगर स्थित आवास और कार्यालय पर पटेलनगर के ही निवासी विष्णु चौधरी उर्फ टीटू पुत्र पुत्तन ने अपने चार पांच साथियों के साथ ईट पत्थरों से हमला कर दिया ! इन लोगो ने घर का ताला तोड़कर लूटने का भी प्रयास किया !

नेत्री ने कहा है कि जब शोर सुनकर पड़ोसी बसंत तथा सुनील वहां पहुंचे तो उनको भी जान से मारने का प्रयास किया गया ! श्रीमती गुप्ता के अनुसार हमलावर हुंडई की गाड़ी संख्या UP 43 AV 1526 से आये थे ! श्रीमती गुप्ता ने पुलिस से उन्हें सुरक्षा देने के साथ आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है !

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि एक कार से आये कुछ लोग एक घर पर ईट पत्थर फेंक रहे है जो कुछ देर बाद उसी कार में बैठ कर वहां से चले जाते हैं !

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: