अपराध जम्मू कश्मीर लाइफस्टाइल

कश्मीर में कर्मचारियों को सुरक्षा और विश्वास की आवश्यकता:- वायस ऑफ बैंकिंग

Written by Vaarta Desk

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा हत्याओं का सिलसिला जारी है। गुरुवार को एक बार फिर से आतंकियों ने दूसरे राज्य से संबंध रखने वाले एक बैंक कर्मचारी विजय कुमार जो की इलाकाई देहाती बैंक में कार्यरत थे को बैंक में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। हम इस निर्मम हत्या पर दुख व्यक्त करते हैं और इस शर्मनाक और कार्यतापूर्ण हत्या की निंदा करते हैं। विजय कुमार कश्मीर में इलाकाई देहाती बैंक में बैंक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। विजय कुमार राजस्थान के रहने वाले थे। इलाकाई देहाती बैंक, स्टेट बैंक का प्रायोजित ग्रामीण बैंक है।

आतंकवादी इस प्रकार से हत्यायें करके जम्मू कश्मीर में फिर से स्थापित हो रही शांति को भंग करना चाहते हैं ताकि प्रधान मंत्री विशेष रोजगार योजना के नाम पर कश्मीरी पंडितों और दूसरे राज्यों से आने वाले कर्मचारियों को कश्मीर में बसाने की सरकार की योजना के प्रयासों को धक्का लगे ।

वॉयस ऑफ़ बैंकिंग की सरकार से मांग है कि जो आतंकवादी इस तरह से हत्याऐं करके जम्मू कश्मीर में फिर से स्थापित हो रही शांति को भंग करना चाहते हैं उनसे सख्ती से निबटे और सरकार को शांति स्थापित करने में सहयोग कर रहे कर्मचारियों को सुरक्षा और विश्वास प्रदान करे।

अशवनी राणा
फाउंडर
वॉयस ऑफ बैंकिंग

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: