(सुरेशचंद्र तिवारी)
बालपुर गोण्डा:- छुट्टा जानवरों का रूप दिनों दिन खतरनाक साबित हो रहें हैं , जब -तब ऐसे -ऐसे समाचार जहां -तहां से आए दिन सुनने में आ ही जाता है। इनके हमले से कुछ भाग्यशाली लोग होते हैं ,जिनकी जान बच भी जाती है कुछ को तो जान से ही हाथ धोना पड़ता है।
आपकों बताते चलें कि थाना क्षेत्र देहात कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत सालपुर धौताल निवासी नन्द किशोर सिंह रेडियो मकैनिक 65वर्ष सुबह – सुबह अपने घर पर कुछ कार्य कर रहे थे कि अचानक एक छुट्टा बैल दरवाजे पर आ गया , जब तक नन्द किशोर सिंह कुछ समझ पाते की बैल हमला कर बैठा , घर पर वह अकेले थे जिससे उन्हें किसी की मदद भी नहीं मिल पाई बैल के घातक हमले से वह गम्भीर रूप से घायल हो गए
बैल ने उन्हें मरा समझकर ही छोड़ा ‘शरीर से खून ज्यादा निकल चुका था ,घर के भीतर से निकली पत्नी ने घटना की सूचना पड़ोसियों को दी कि पड़ोसी और बालपुर बाजार में रह रहे उनके बेटे सुरेश सिंह आनन फानन में जिला मुख्यालय के एक नर्सिंग होम में ले गए जहां चिकित्सकों ने ब्लड वगैरह चढ़ा कर जान बचाने की भरपूर कोशिश की परन्तु जान बच नहीं सकी।
You must be logged in to post a comment.