उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

एल.बी.एस. कॉलेज में जुटेंगे पुरातन छात्र, विकास हेतु होगा विचार मंथन

गोंडा। कल दिनांक 11 जून को एल.बी.एस. कॉलेज के ललिता शास्त्री सभागार में 11 बजे से पुरातन विद्यार्थियों का एक समूह एकत्र होकर कॉलेज की प्रगति के लिए मंथन करने जा रहा है। किसी भी शैक्षणिक संस्था के पूर्व छात्र उसकी न केवल उपलब्धि होते हैं, अपितु एकजुट होकर उसके विकास में वास्तविक भागीदार होते हैं।
कॉलेज के इन पूर्व छात्रों का विचार-मंथन संस्था के बहुविध विकास हेतु जमीन तैयार करेगा। कॉलेज से निकलकर विभिन्न सेवाओं में कार्यरत ये मेधाएँ महाविद्यालय में शिक्षण की बेहतरी, उत्कृष्ट शोध एवं छात्र-छात्राओं के लिए नए अवसरों की पहुँच के लिए प्रयत्नशील होंगी।

पुरातन छात्र परिषद के सचिव प्रो. जय शंकर तिवारी ने बताया कि इन पुरातन विद्यार्थियों का शिक्षकों एवं प्रबंध तंत्र से संपर्क और संवाद विकसित होगा, जिससे विकास को गति मिलेगी।
ऐसे कई आवश्यक विषयों पर विचार-विमर्श हेतु शास्त्री कॉलेज में पुरातन छात्रों का एकत्रीकरण हो रहा है, यह क्रम लगातार चलता रहेगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: