अपराध उत्तर प्रदेश

माहौल खराब करने का प्रयास, नमाज के बाद युवकों ने किया प्रदर्शन

Written by Vaarta Desk

हल्के बल प्रयोग के बाद कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

देवबंद (सहारनपुर) ! जुमा की नमाज़ से पूर्व बिना किसी आह्वान के नगर के बाजार बंद हो गए। नगर की प्रमुख मस्जिद में जुमा की नमाज़ सम्पन्न होने बाद दर्जनों युवक हाथों में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने लगे। जिन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने मौके से कई युवकों को हिरासत में भी लिया है।

शुक्रवार को नगर की प्रमुख मस्जिदों में जुमा की नमाज़ सम्पन्न होने के बाद नेतृत्व हीन दर्जनों युवा अचानक हाथों में बैनर पोस्टर लेकर मस्जिद रशीद के निकट सड़क पर आ गए और नारेबाजी करने लगे।

मोके पर एसपी देहात सूरज राय और एसडीएम दीपक कुमार व अधिकारियों ने नगर के सामाजिक लोगों के साथ मिलकर प्रदर्शन कर रहे युवकों को समझाने बुझाने की कोशिश की ले…..

लेकिन युवक लगातार नारेबाजी करते रहे जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को दौड़ा दिया। पुलिस ने मौके से कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया है।

वही, प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की सूचना से शहर में सनसनी फैल गई। एसपी देहात समेत अधिकारी ख़ानक़ाह पुलिस चौकी पर डेरा डाले हुए है।

एस पी देहात सूरज रॉय त्यागी ने बताया कि ख़ानक़ाह पुकिस चौकी क्षेत्र में हुआ प्रदर्शन पूर्व नियोजित नही था। कुछ युवक अचानक बेनर पोस्टर लेकर सड़क पर निकल आए थे। जिन्हें खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया है। कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: