उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाये गए निशुल्क कंडोम बॉक्स, जनसंख्या नियंत्रण पर एक और पहल

गोंडा। मेडिकल स्टोर से लोगों के सामने कंडोम खरीदने में जिन लोगों को संकोच या हिचकिचाहट होती थी उनके लिए राहत की बात है। इसके लिए सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कंडोम पेटिका (कंडोम बाक्स) की व्यवस्था की गयी है। यहां से 24 घंटे कभी भी निःशुल्क कंडोम प्राप्त किया जा सकता है। इस व्यवस्था से जहां एक ओर लोगों को शर्म और संकोच का सामना नहीं करना पड़ेगा वहीं उनकी जेब भी ढीली नहीं होगी और महिलाओं को अनचाहे गर्भ से छुटकारा भी मिलेगा।

जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लकड़ी से बने बॉक्स में कंडोम के पैकेट भरकर ऐसी जगह लगाये गए हैं, जहां सभी की पहुँच भी हो और उनकी गोपनीयता भी बनी रहे । यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है और यहां से कभी भी निःशुल्क कंडोम प्राप्त किया जा सकता है। कंडोम बॉक्स खाली होने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुनः इसे भर देते हैं और यह चक्र चलता रहता है ।

ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधरमऊ में कंडोम बॉक्स को अस्पताल के मुख्य गेट के बगल में लगाया गया है, जिससे यह आसानी से लोगों की पहुँच में हो। उन्होने बताया – शुरुआत में लोगों को कम जानकारी थी लेकिन अब इसमें हर तीसरे दिन कंडोम के पैकेट भरने पड़ते हैं। उन्होने बताया कि ब्लॉक के सभी प्रसव केन्द्रों पर कंडोम बॉक्स उपलब्ध हैं ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरए केसरी का कहना है कि गर्भावस्था को रोकने के साथ ही संक्रमण को रोकना और यौन व प्रजनन स्वच्छता में सुधार करना पुरुष की भी जिम्मेदारी है। इसके लिए परिवार नियोजन का एक मात्र अस्थायी साधन “कंडोम” अधिकतर लोगों के लिए उपयुक्त है और इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है। इसकी उपलब्धता आमजन तक आसान हो, इसके लिए समस्त सोलह सीएचसी, बावन पीएचसी, दो अर्बन पीएचसी, जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय के अलावा जिले में संचालित 322 उपकेंद्रों में से अधिकांश उपकेंद्रों पर कंडोम पेटिका (कंडोम बाक्स) की व्यवस्था की गयी है तथा शेष केन्द्रों पर भी जल्द से जल्द स्थापना के निर्देश दिये गए हैं । जनपद में 2021-22 में चार लाख से अधिक पुरुषों ने सरकारी क्षेत्र से कंडोम का इस्तेमाल किया है |

कंडोम पेटिका को बताया उपयोगी

झंझरी ब्लॉक के 34 वर्षीय राघवेन्द्र पाण्डेय की शादी दस साल पहले हुई थी। उनके दो बच्चे हैं और अभी वह बच्चा नहीं चाहते हैं। इसके लिए वह पिछले लगभग नौ वर्षों से कंडोम का उपयोग कर रहे हैं। राघवेन्द्र कहते हैं कि कभी-कभी दुकान या मेडिकल स्टोर पर कंडोम खरीदने में हिचकिचाहट होती थी, तो कभी पैसे न होने पर इसे खरीद नहीं पाता था। ऐसे में गर्भधारण का जोखिम बना रहता था। अस्पताल में कंडोम पेटिका लग जाने से इसे 24 घंटे में कभी भी प्राप्त किया जा सकता है और गोपनीयता भी बनी रहती है।

क्या है कंडोम

परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि कंडोम परिवार नियोजन का अस्थायी साधन है। यह रबड़ का एक आवरण है जो शुक्राणुओं को महिला के गर्भाशय में प्रवेश करने से रोकता है। यह गर्भधारण को रोकने में 75 से 90 प्रतिशत तक कारगर है । इसके साथ ही यह यौन रोग व एड्स से भी बचाता है।
उन्होंने बताया – अधिकतर कंडोम लेटेक्स से बने होते हैं । जिनको लेटेक्स से एलर्जी होती है, वह पॉलीयूरेथीन से बने कंडोम का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होने बताया-जनपद में परिवार नियोजन के अन्य साधनों की अपेक्षा कंडोम के उपयोगकर्ता अधिक हैं।

कंडोम के लाभ

बीस वर्ष से पहले यानि किशोर गर्भावस्था से बचाव, अनचाहे गर्भ से बचाव, दो बच्चों के जन्म के बीच तीन साल का अंतर रखने में सहायक, उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था से बचाव, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने में सहायक, यौन संचारित रोग से बचाव के साथ ही परिवार नियोजन में पुरुष वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित होती है ।

ऐसे करें उपयोग

हर बार नए कंडोम का इस्तेमाल करें, पैकेट पर एक्स्पायरी डेट देख लें, पैकेट से निकालते समय कंडोम फटना नहीं चाहिए, इस्तेमाल के बाद कंडोम को गड्ढे में दबा दें या सुरक्षित निस्तारण करें, यौन संबंध के दौरान यदि कंडोम फट जाए या फिसल जाय तो 24 घंटे के अंदर आपातकालीन गर्भ निरोधक का इस्तेमाल करें, कंडोम ठंडे / शुष्क स्थान में या धूप से बचाकर रखें | पुराने और फटे पैकेट में रखे कंडोम टूट सकते हैं ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: