उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

कोटा चयन में धांधली, ग्रामीण आक्रोशित, देखिये क्या कह रहे स्थानीय

स्वयं सहायता समूहों के चयन में गड़बड़ी की गई, प्रत्याशी सलमान

गोण्डा ! विकास खण्ड पंडरी कृपाल ब्लॉक के ग्रामसभा बकठोरवा में पूर्व से निरस्त किये गए सरकारी खाद्यान्न वितरण की दुकान के चयन हेतु ए डी ओ पंचायत की अध्यक्षता में भँवरुपुर प्राथमिक विद्यालय में एक खुली बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमे स्वयं सहायता समूह माँ लक्ष्मी, स्वलाम्बी, दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह सहित तीन समूहों ने आवेदन किया था।ए डी ओ पंचायत घनश्याम पांडेय,ए डी ओ आई एस बी नरेंद्र सोनी की उपस्थिती में कोटे के चयन हेतु नियुक्त किये गए ब्लॉक कर्मियों के द्वारा समूहों द्वारा पेश किए गए कागजातों का निरीक्षण करने के पश्चात माँ दुर्गा स्वयं सहायता समूह का चयन कर लिया गया। इसकी सूचना जैसे ही उपस्थित ग्राम जान समूह को हुई लोग आक्रोशित होते हुए चिल्लाने लगे कि ऐसा कैसे हो सकता है,जिस समूह का चयन किया गया है वह 2014 में बना था लेकिन मृत्यु अवस्था मे था। माँ दुर्गा समूह को 20 मई 2022 में पुनः संचालित करने के लिए पुनर्जीवित किया गया है, हद तो यह है कि समूह जिस महिला के नाम पर बना है उस महिला की शादी 2022 में हुई है और वह इसके पूर्व इस ग्रामसभा की निवासी भी नही थी इससे यह प्रतीत होता है कि कोटे के चयन अधिकारियों ने सत्ता पक्ष के दबाव में आकर धांधली कर किया है।जिसकी लड़ाई जनता लड़ेगी और कानूनी रूप से इस चयन में बरती गई अनियमितता के विरुद्ध कार्यवाही की जयेगी।

एक अन्य समूह के प्रत्याशी सलमान खान का कहना है कि जब एक से अधिक समूहों ने आवेदन किया था तब अधिकारियों को चुनाव के जरिये कोटे में चयन करना चाहिए था लेकिन यह भी नही किया गया ।उनके द्वारा प्रस्तावित समूह जो कि 2019 में बना था और बराबर संचालित किया जा रहा था उसको वरीयता न देकर एक मृत्यु पड़े कूटरचित तरीके से पुनर्जीवित किये वये समूह को चयनित कर अधिकारियों ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि वह सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रहे है। जब अपनी मर्जी से ही कोटे के चयन करना था तब गांव में दो दो बार डुग्गी पिटवाकर दो दो बार गाव के लोगो को भरी दोपहर में बुला कर प्रताड़ित करने की क्या आवश्यकता थी। इसके पूर्व भी इस ग्राम सभा के कोटा चयन को लेकर पिछले माह एक खुली बैठक का आयोजन मीणा गया था,लेकिन उस समय भी सत्ता पक्ष के दबाव में भारी जन समूह की व ग्राम सभा प्रधान की उपस्थित होने के पश्चात भी अधिकारियों ने यह कह कर बैठके प्रस्ताव स्थगित कर दिया था कि कोरम पूरा न होने के कारण इसे स्थगित किया जाता है,कारण बताने से उस समय भी इंकार कर दिया गया था।

वही ग्रामीणो में केशरी, ननका, संजय यादव, असगर, अनवर, शमशुल, केशयी, ननके सहित करीब 900 सौ लोगों का कहना था कि इस तरह से कोटा चयन कर अधिकारियों ने जान भावना का अनादर किया है जिसके लिए हम लोग जिला अधिकारी एवम अन्य उचित माध्यमो के जरिये अपनी बात रख कर चयन में हुई इस धांधली का भंडाफोड़ करेंगे।

इस मोके पर ग्राम पंचायत सचिव राजेश चौधरी,सचिव शिवम सिंह,ब्लॉक मैनेजमेंट मैनेजर कुलदीप शर्मा,ग्राम प्रधान प्रीति देवी उपस्थित रहे।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: