उत्तर प्रदेश कर्नाटक गोंडा शिक्षा

एलबीएस बनाएगा दक्षिण के महाविद्यालय के साथ समभाव, एमओयू पर किये हस्ताक्षर

गोंडा। एलबीएस कॉलेज का हिंदी विभाग पोंपै कॉलेज मंगलूरु, कर्नाटक के हिंदी विभाग के साथ मिलकर विभिन्न साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए उत्तर तथा दक्षिण भारत के मध्य सौहार्द, समन्वय बनाने के साथ ही दोनों संस्थाओं के विद्यार्थियों में परस्पर सहभाव बनाने के लिए जुटा है। इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु बीते वर्ष दोनों महाविद्यालयों के हिंदी विभागों की ओर से प्राचार्यों ने एक एमओयू पर दस्तखत भी किया है।

इसी साहित्यिक-सांस्कृतिक समन्वय की प्रक्रिया में दो वर्ष से लगातार प्रति सप्ताह गंगा कावेरी व्याख्यानमाला संचालित की जा रही है, जिसमें साहित्यिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों पर देश और विदेश के विख्यात विद्वान जुड़कर व्याख्यान दे चुके हैं और उन कार्यक्रमों से जुड़ने वाले प्रतिभागियों के मध्य विस्तृत और गहन चर्चाएं संभव हुई हैं।

महाविद्यालय में हिंदी विभाग के प्रोफेसर जयशंकर तिवारी ने बताया कि गंगा-कावेरी व्याख्यान की इस शृंखला में कल 2 जुलाई 2022 को 04 बजे से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म गूगल मीट पर गंगा कावेरी व्याख्यानमाला का 100 वां व्याख्यान अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी के रूप में आयोजित किया गया है।

 

‘साहित्य की विश्व दृष्टि’ विषय पर आयोजित इस वेब संगोष्ठी में जहां दक्षिण भारत के हिंदी विद्वान हिस्सा लेंगे, वहीं कनाडा, चीन, नीदरलैंड सहित दुनिया के कई देशों से विद्वान हिस्सा ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में प्रतिपाद्य विषय का प्रवर्तन ‘हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन’ की अध्यक्ष प्रोफ़ेसर पुष्पिता अवस्थी नीदरलैंड से करेंगी। मंगलूरु विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर सुब्रह्मण्य यडपडिताय शुभकामना वक्तव्य देंगे।

प्रख्यात समालोचक प्रोफेसर सूर्य प्रसाद दीक्षित, विश्व स्तरीय विद्वान डॉ. जयंती प्रसाद नौटियाल, केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के उपाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल शर्मा जोशी, नीदरलैंड के हिंदी साहित्यकार धर्मपाल महेंद्र जैन, क्वांगत्वंग विश्वविद्यालय चीन के हिंदी प्रोफेसर विवेक मणि त्रिपाठी, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कुलपति प्रोफेसर जी. गोपीनाथन केरल सहित तमाम विद्वान इस विमर्श में वक्ता के रूप में सम्मिलित होंगे।

आयोजक मंडल में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार, पोंपै कॉलेज ऐकला, मंगलूरु, कर्नाटक के प्राचार्य प्रोफ़ेसर पुरुषोत्तम के वी, दोनों संस्थाओं के हिंदी विभागाध्यक्ष क्रमश: प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र, डॉ. एस. ए. मंजुनाथ और प्रो. जय शंकर तिवारी, हिंदी विभाग एलबीएस कॉलेज के द्वारा इस व्याख्यान माला का संचालन किया जा रहा है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: