आजादी के अमृत महोत्सव’ के अर्न्तगत मण्डल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये
रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा किया गया वृक्षारोपण
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में आज मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के अर्न्तगत मैलानी जंक्शन, बहराइच एवं ऐशबाग जंक्शन स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा ’जल सेवा’ अभियान चलाया गया, जिसमे काफी संख्या में यात्रियों को उनके कोचों में एवं प्लेटफार्म पर पीने का पानी उपलब्ध कराया गया।
इसी परिप्रेक्ष्य में लखनऊ जंक्शन, ऐशबाग जंक्शन, बादशाह नगर, गोमती नगर स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा रेल परिसर की साफ सफाई की गई।
सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा ऐशबाग, सीतापुर, तथा बलरामपुर स्टेशनों के रेल परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा ’बाइक रैली’ बलरामपुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर झारखण्डी, तुलसीपुर, पचपेड़वा, बढ़नी तथा सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन होते हुए आनंदनगर स्टेशन पहुॅची।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बुढ़वल जंक्शन, बस्ती, मनकापुर जंक्शन एवं बाराबंकी द्वारा ’रन फॉर यूनिटी’ के माध्यम से लोगों में ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के संबंध में जागरूकता फैलायी गयी।
You must be logged in to post a comment.