गोण्डा ! मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर प्रति विकास खण्डों में आदर्श ग्राम हेतु ग्राम चिन्हित किए गए हैं ,जिन्हें सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त करना ही प्राथमिकता है ।
इसी क्रम में सीडीपीओ अभिषेक दुबे ने आज अलावल देवरिया ,रैगांव और धानेपुर में विकास कार्यों की समीक्षा की । जिसमें अलावल देवरिया में आंगनवाड़ी केंद्र में टाइल्स लगाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है ,वहां शौचालय अच्छी अवस्था में मिला। वहां के ग्राम प्रधान से बात सकारात्मक हुई उन्होंने बताया की सभी आवश्यक कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूरे किए जायेंगे । तथा पेंटिंग आदि कार्य भी इसके पश्चात होंगे ।
रैगांव में आंगनवाड़ी का विभागीय भवन नहीं है जिसके लिए प्रधान से प्रस्ताव मांगा गया है ताकि विभागीय भवन बनवाया जा सके ।रैगांव के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से सीडीपीओ ने कविता भी सुनी । रागिनी और गीता ने सुंदर लय में कवितापाठ किया जिसके लिए बच्चों के साथ ही वहां के शिक्षकों की भी तारीफ की ।
धानेपुर के आंगनवाड़ी भवन की कमियों को नोट किया गया ताकि उसमें सुधार करवाया जा सके साथ ही वहां चौपाल बैठक में भी शामिल हुए ।
बाल विकास अधिकारी ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के विज़न के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्र को आदर्श केंद्र के रूप में परिवर्तित करना है जहां हर वो मूलभूत सुविधाएं रहेंगी जो सीखने के लिए अनुकूल वातावरण दें । BALA प्रोजेक्ट के तहत दीवाल और फर्श पर इस प्रकार की पेंटिंग बनेंगी जिनसे बच्चे खेल खेल में सीख सकेंगे ।
सीडीपीओ ने बताया कि अभी 3 केंद्रों को विकसित किया जा रहा है धीरे धीरे और भी केंद्र इसी तरह बनाए जायेंगे ।
You must be logged in to post a comment.