लखनऊ ! राजनीति में नेताओं पर छोटे बड़े आरोप लगना तो आम बात है लेकिन किसी नेता पर दुश्मन देश की खुफिया एजेंसी का एजेंट होने का आरोप लगना बड़ी बात होती है, इतना ही नही हैरानी तो तब होती है जब आरोपी नेता का बेटा और पार्टी का मुखिया उसी नेता का समर्थन करने लगे जिसने उसके पिता को दुश्मन देश का एजेंट बताया हो !
जी हाँ हम बात कर रहे है समाजवादी पार्टी के वर्तमान मुखिया अखिलेश यादव, पूर्व मुखिया मुलायम सिंह यादव तथा एक समय मे भाजपा के कद्दावर नेता तथा केंद्रीय मंत्री तथा वर्तमान में विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की ! ज्ञात हो कि अपने मंत्री पद पर रहते हुए यशवंत सिन्हा ने मुलायम सिंह यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें आईएसआई का एजेंट बताया था ! तत्कालीन समाचार पत्रों ने इस आरोप पर समाचार भी प्रकाशित किये थे, मुद्दा काफी समय तक राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय भी बना रहा और दशकों बाद यही मामला आज फिर मीडिया का सुर्खियां बन रहा है !
इतने वर्षों बाद ये मुद्दा इसलिए सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि बदले राजनैतिक परिप्रेक्ष्य में आज भाजपा से निष्कासित और विपक्ष के दुलरुआ बन चुके यशवंत सिन्हा को कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति पद हेतु उम्मीदवार के तौर पर जनता के सामने खड़ा किया है और इन्ही यशवंत सिन्हा को मुलायम के पुत्र अखिलेश ने समर्थन देने की घोषणा कर दी है !
पार्टी तथा अखिलेश द्वारा की जा रही उपेक्षा से तिलमिलाए मुलायम के भाई तथा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सर्वेसर्वा शिवपाल यादव ने इस मौके को कैश कराते हुए अखिलेश पर जोरदार हमला बोला है उन्होंने अखिलेश को याद दिलाते हुए उन्हें पत्र लिखा है कि वर्तमान राष्ट्रपति चुनाव में आप जिस व्यक्ति का समर्थन कर रहे है उसी व्यक्ति ने हम सबके मुखिया मुलायम को आईएसआई का एजेंट बताया था !
उन्होंने अखिलेश को आइना दिखाते हुए लिखा है की जो समाजवादी पार्टी और उसके कार्यकर्ता नेताजी के किसी भी अपमान पर आगबबूला हो जाते थे असज वही समाजवादी पार्टी नेताजी पर इतना बड़ा आरोप लगाने वाले का समर्थन कर रही है ! ऐसा लगने लगा है कि पूरी पार्टी मज़ाक का पात्र बन कर रह गई है !
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शिवपाल यादव का ये पत्र समाजवादियों में तो चर्चा का विषय बना ही हुआ है साथ ही अखिलेश के लिये भी एक बड़ा सरदर्द बन सकता है क्योंकि जिस मुद्दे को शिवपाल ने हवा दी है वो अखिलेश को बड़ी आसानी से जमीन पर ला सकती है
You must be logged in to post a comment.