अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

जिला अस्पताल की व्यवस्था में ज़हर खुरानो ने लगाई सेंध, तीमारदार महिला के जेवर सहित नगदी किये पार

गम्भीर अवस्था में भर्ती महिला के परिजनों ने पुलिस को सौपीं तहरीर

गोण्डा। जिला अस्पताल में भर्ती बेटी के बच्चे को देखने आई उसकी नानी को जहर खुरानो ने अपना शिकार बना कर लूट लिया, और महिला को मरणासन्न अवस्था मे छोड़ कर फरार हो गए।

जब घर वाले महिला को ढूंढते पहुंचे तो महिला को।नीम बेहोसी की हालत में पाया । आनन फानन में महिला के घर वालो ने उसे जिला अस्पताल।में भर्ती कराया,जहां होश आने पर महिला ने आपबीती घर वालो को बताई तब पता चला कि उसके साथ लूट हो चुकी है।

घटना दोपहर की है । घर वालो ने कोतवाली नगर में इस सम्बंध में तहरीर दिया है।पुलिस ने तहरीर मिलते ही जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुशार थाना इटिया थोक के खितौरा शाहबाज जोत की रहने वाली विमल देवी 6o वर्ष पत्नी महादेव जिला अस्पताल में भर्ती अपने नवजात नाती को देखने गयी थी,जिसका डायरिया के कारण इलाज चल रहा है। बच्चे की दवा लेने के लिए जब वह दोपहर को निकली तो काफी देर तक वापस नही लौटी ,बेटी कुसुम शुक्ल जब उसे ढूंढने लगी तो इमरजेंसी गेट के सामने माँ को नीम बेहोशी की हालत में पाया। आनन फानन में उन्हें घर वाले इमरजेंसी में ले गए और इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां बाद।में घर वालो को पता चला कि महिला के कान का कुंडल ,नाक की कील, पायल,व दो हजार नकद लुटेरे लेकर फरार हो गए
इसके सम्बन्ध में घर वालों ने कोतवाली नगर में तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुट गई है।

ऐतिहासिक है यह लूट की घटना

जिला अस्पताल में इस तरह लूट की यह पहली घटना है,जब जहर खुरानो ने अस्पताल के अंदर ही किसी को अपना शिकार बना कर लूट लिया है।अगर यूँ कहा जाए कि यह ऐतिहासिक पहली लूट की घटना है जो चिकित्सालय के अंदर घटी है, तो कोई अतिशयोक्ति न होगी।

घर वालो ने इस संबंध में जब जिला अस्पताल प्रबंधन से इसकी शिकायत की तो प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर इंदु बाला ने इसका संज्ञान लेते हुए,अपर पुलिस अधीक्षक से इस सम्बंध में बात कर कार्यवाही के लिये कहा,भर्ती विमला देवी के बेहतर इलाज के लिए सम्बंधित चिकित्सक को आवश्यक निर्देश भी दिए।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: