गोंडा। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड में स्वयं सुरक्षा अभियान भारतीय सेना एवं भारतीय सैनिकों को समर्पित संस्था द्वारा आयोजित कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं सेना के पूर्व व वर्तमान सैनिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपने सामाजिक कार्यों के माध्यम से काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि उत्तराखंड में आयोजित इस सम्मान समारोह में अपने जनपद के युवा समाजसेवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर के आचार्य जितेंद्र पांडे हलचल संस्थापक लक्ष्य फाउंडेशन को उनके सामाजिक कार्यों के लिए कर्मवीर 2022 सम्मान से सम्मानित किया गया यह सम्मान विश्वविद्यालय के कुलपति एस के शुक्ला, उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत एवं अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति के महान नायक मंगल पांडे के प्रपौत्र रघुनाथ पांडे द्वारा श्री पांडे को प्रदान किया गया !
इस सम्मान प्राप्ति पर जिले के वरिष्ठ जनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है हलचल ने इस पुरस्कार को गोंडा के युवाओं विशेषकर लक्ष फाउंडेशन से जुड़े सभी बंधुओं को समर्पित करते हुए कहां कि हम भाग्यशाली हैं कि आज गोंडा के युवाओं के नाते यह पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं।
You must be logged in to post a comment.