गोण्डा ! गुरुवार को मुजेहना विकास खंड के सरयू सभागार में बाल विकास अधिकारी अभिषेक दूबे ने सभी विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक की शुरुवात खंड विकास अधिकारी मुजेहना ने की । उन्होंने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कहा की किसी भी प्रकार की लापरवाही अपने कार्य में ना बरतें जो भी विभागीय कार्य हैं उसे मन लगाकर पूरा करें साथ ही आपको गांव में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो विकास खंड अधिकारी के रूप में मैं कार्यालय में मौजूद हूं ,आप निःसंकोच मुझसे संपर्क करें तत्काल आपकी समस्याओं का समाधान किया जाए
इसके अलावा श्री मिश्र ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जिसमें 11 से लेकर 17 अगस्त तक सभी घरों व कार्यालय पर तिरंगा झंडा लगाया जाना है क्योंकि आप सभी आंगनबाड़ी में सरकारी कामों से जुड़ी हैं अतः आपको इसकी जिम्मेदारी दी जाती है कि उक्त दिनों में हर घर पर झंडा फहराव को सुनिश्चित करें एवं यह भी ध्यान दें कि किसी भी प्रकार से झंडे का अपमान ना होने पाए ।
इसके पश्चात सीडीपीओ अभिषेक दुबे ने बिंदुवार विभागीय कार्यों की समीक्षा की जिसमें पोषण ट्रैकर एप पर लाभार्थियों की सीडी लाभार्थियों का आधार से वेरिफिकेशन इसके साथ ही साथ सभी प्रकार की मासिक सूचनाओं को समय से देने के निर्देश दिए ।
कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी साथ ही साथ आप सभी अभिलेख जैसे वितरण, वजन, अति कुपोषित व गंभीर अल्प वजन बच्चों की सूची पूरी तरह से हमेशा तैयार रखें टीकाकरण लगने वाले बच्चों की लिस्ट भी उनके पास तैयार रहना चाहिए ।। केंद्र संचालन के लिए सीडीपीओ ने कहा कि सभी लोग नियमित केंद्र संचालन करें व विक्रमशिला संस्थान के द्वारा जो भी सहायता की जा रही है जो सुझाव दिए जा रहे हैं उसका पूरी तरह से पालन करें ।
सभी बच्चों को राष्ट्रगान राष्ट्रगीत के साथ ही साथ अपना नाम गांव का नाम केंद्र एवं कार्यकर्ती का नाम बताना भी आना चाहिए ।।
अंत में सीडीपीओ ने यही कहा कि उनकी मंशा यही है कि जो भी विभागीय कार्य हैं वह सुचारु रुप से चलें कोई भी इसमें कतई लापरवाही न बरतें दिसंबर माह के अंत तक मुजेहना को गोंडा की नंबर 1परियोजना बनाना है इसके लिए सभी एकजुट होकर कमरकस के मेहनत से कार्य करें ।।
इस बैठक में कार्यालय से बड़े बाबू अरविंद, सहायक अमरेश, मुख्यसेविका श्रीमती अंकिता, बी सी गायत्री, एवं यूनिसेफ से वीरेंद्र उपस्थित रहे ।
You must be logged in to post a comment.