अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

वसूली को लेकर आपस मे भिड़े पुलिस कर्मी, लाइन हाजिर

गोण्डा ! पुलिसकर्मियों द्वारा आपस मे की गई हाथापाई के वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने दोनों कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है !

बताया जा रहा है जिले के कोतवाली देहात अंतर्गत दर्जी कुवां चौकी पर तैनात दो सिपाही किसी बात को लेकर चौकी पर ही आपस मे एक दूसरे से गुत्तमगुत्था हो गए, वहीं खड़े एक दूसरे सिपाही ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया !

बताया जा रहा है घटना लगभग तीन माह पुरानी है, फिलहाल एसपी आकाश तोमर की जानकारी में मामला आने पर उन्होंने आनन फानन में दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया !

वैसे चल रही चर्चा पर यकीन किया जाए तो ये विवाद वसूली के पैसे के बंदरबांट को लेकर पैदा हुआ जो बात चीत से बढ़कर हाथापाई तक जा पहुंची थी !

पुलिसकर्मियों के मारपीट का वीडियो देखने के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये या फिर समाचार वार्ता के यूट्यूब चैनल पर विजिट कीजिये

https://youtube.com/shorts/ZCuN8aenBRA?feature=share

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: