जिला पंचायत अध्यक्षा, डीएम, विधायक व सीडीओ ने गौ आश्रय केन्द्र की रखी आधाशिला
किसानों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है प्रदेश सरकार-जिला पंचायत अध्यक्ष
गोंडा ! जिले में छुट्टा जानवरों से परेशान लोगों को निजात दिलाने की कड़ी गुरूवार को ब्लाक कटरा बाजार की ग्राम पंचायत गोड़वा तथा ब्लाक हलधरमऊ की ग्राम पंचायत चकसनिया में बृहद गौशालाओं की आधारशिला रखी गई। जिला पंचायत अध्यक्षा केतकी सिंह, डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह तथा सीडीओ अशोक कुमार ने गौ आश्रय केन्द्र का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
बताते चलें आवारा पशुओं की समस्या का संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में गौ संरक्षण केन्द्र खोले जाने के लिए एक करोड़ बीस लाख रूपए की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में सभी जिलांे को निर्गत की जा चुकी है। सरकारी जमीनों जैसे चारागाहों पर गौ शालाएं बनवाने का काम शुरू कर दिया गया है। डीएम के निर्देश पर विकासखण्ड कटरा की ग्राम पंचायत गोड़वा में दो सौ बीघा चारागाह जमीन पर तथा हलधरमऊ की ग्राम पंचयत चकसनिया में 80 बीघे चारागाह की जमीन पर गौशाला का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। भूमि पूजन और शिलान्यास के बाद आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष केतकी सिंह ने कहा कि पदेश सरकार किसानों की छुट्टा जानवरों की समस्या को लेकर बेहद गम्भीर है और इस विकट समस्या के निदान के लिए प्रथम चरण में जिलें के सभी सोलह ब्लाकों में पशुचर की जमीन पर गौशालाएं बनवाने का काम शुरू किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने घोषणा की वे अपनी सांसद की पेंशन से प्र्रत्येक गौशाला के लिए पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद देगीं।
डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने ग्रामीणों व अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके सबके प्रयास से इतनी बड़ी जमीन पर सरकार की योजना फलीभूत होने जा रही है। उन्होने कहा कि छुट्टा जानवरों की समस्या बिना जनसहभागिता के निस्तारित नहीं हो पाएगी। इसमें लोगों को समाज व किसानों क प्रति खुद की भी जिम्मेदारी समझनी होगी। क्षेत्रीय विधायक बावन सिंह ने कहा कि घोषणा की उनके विधानसभा क्षेत्र में खुलने वाली प्रत्येक गौशाला के लिए वे स्वयं पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद देगें। उन्होने कहा कि सांसद गोण्डा व विधायकों द्वारा किसानों की समस्याओं से अवगत कराने के बाद मुख्यमंत्री जी द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कदम उठाया गया है और जल्द ही गौ शालाओं का निर्माण कराकर छुट्टा जानवरों की समस्या से किसानों को निजात दिलाई जाएगी। सीडीओ अशोक कुमार ने पूरी योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि गौ आश्रय केन्द्र का निर्माण मनरेगा, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, वन विभाग, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत के संयुक्त सहयोग से कराया जा रहा है। केन्द्र बनने के बाद ग्राम पंचायत स्तर पर कमेटी गठित कर देखरेख लिए सुनिश्चित कराई जाएगी जिसके केन्द्र पर गार्ड रूम बनेगा और मनरेगा से दो मजदूर देखरेख के लिए, तालाब का निर्माण, सबमर्सिबल पम्प, छायादार वृक्ष व शोभादार वृक्ष लगाए जाएगें। पशुओं से निकलने वाले गोबर व गोमूत्र का भी सदुपयोग व बेचनें की भी व्यवस्था की जाएगी जिससे प्राप्त होने वाली आमदनी को गौ शाला के संरक्षण के प्रयोग किया जाएगा।
सीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में जिले के सभी विकासखण्डों पर एक-एक गौ आश्रय केन्द्रों का निर्माण कराया जाएगा। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की विकराल समस्या के समाधान के लिए गौशालाएं खुलवाने का काम प्रारम्भ कर दिया गया है। लेकिन इन गौशालाओं में न केवल गौवंश का संरक्षण होगा बल्कि शार्टेड सीमेन से अच्छी नस्ल की गायों का भी संवर्धन करने की व्यवस्था पूरे जिले में बड़े पैमाने पर कराई जाएगी।
शिलान्यास के दौरान एसडीएम करनैलगंज आर0के0 वर्मा, तहसीलदार मिश्री सिंह चैहान, पीडी सेवाराम चैधरी, डीसी मनरेगा हरश्चिन्द्र प्रजापति, बीडीओ अनिरूद्ध सिंह, ब्लाक प्रमुख राजू ओझा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भवानीभीख शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नान बच्चा पाण्डेय, भाजपा नेता अर्जुन तिवारी, पूर्व प्रधान राममूर्ति तिवारी, सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।