गोण्डा ! लगातार हो रही बारिश और पड़ोसी देश से आ रहे पानी ने जिले में बाढ़ का आगाज कर दिया है, नदियां खतरे के निशान को पार कर चुकी है, सड़के कटने लगी हैं, दर्जनों गाँव बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं, कहीं कहीं तो सड़के बाढ़ के चलते अपनी जगह तक छोड़ चुकी है!
बाढ़ का ये शुरुआती प्रकोप अभी फिलहाल हमेशा की तरह जिले के नवाबगंज क्षेत्र में दिखाई दे रहा है यहां के कई गांव पूरी तरह पानी से घिर गए हैं तो बहादुर पुर को जाने वाली सड़क पानी मे बहकर विलीन हो चुकी है !
मिल रही जानकारी के अनुसार यहाँ से बहने वाली घाघरा नदी अपने खतरे के निशान को पार करते हुए 2 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, जिसके चलते गोण्डा को अयोध्या से जोड़ने वाली 25 किलोमीटर की सड़क में कई जगह कटान देखने को मिल रही है !
इसी रोड पर स्थित पुल का हिस्सा पानी की भेंट चढ़ गया है, हमेशा की तरह देर से जागने वाला जिम्मेदार भ्रस्ट विभाग बोल्डर पटवा कर अपनी हिस्सेदारी बनाने में जुट गया है !
You must be logged in to post a comment.