गोण्डा ! वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार के निर्देशन में नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता एवं ईओ नगर पालिका गोण्डा संजय मिश्रा के छापेमारी के दौरान बड़गांव स्थित ददुआ बाजार मकार्थीगंज में एक गोदाम में प्रतिबंधित सिंगल यूज पोलीथीन/थर्माकोल के विरुद्ध नगर पालिका गोंडा तथा राज्यकर विभाग गोंडा के साथ पुलिस के सहयोग से की गई कार्यवाही में गोदाम मालिक अनिल गुप्ता सहित 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही कुल 2 लाख 25 हजार रुपया जुर्माना भी वसूला गया तथा समस्त प्रतिबन्धित सामग्री को गोदाम में सील कर दिया गया है। सामग्री में थर्माकोल दोना, कटोरी 30 नग, थर्माकोल प्लेट 100 नग, प्लास्टिक गिलास 120 नग, प्लास्टिक चम्मच 24 नग, सिंगल यूज पॉलीथिन 273 नग, प्लास्टिक गिलास 179 नग, प्लास्टिक फोर्क स्पून 22 नग, प्लास्टिक कटोरी 10 नग, सिंगल यूज प्लास्टिक 15 नग सहित सभी सामग्री को गोदाम में सील कर दिया गया है।
You must be logged in to post a comment.