गोण्डा ! आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आज आरपीएफ गोण्डा ने स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिजनों को उनके आवास पर छड़ी, शाल और मिष्टान्न भेंटकर उनका सम्मान किया !
आरपीएफ प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह ने जानकारी दी कि इस अवसर पर कर्नलगंज के मोहम्मद पुर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 मो0 युनूस खाॅन की पत्नी श्रीमती दारूमु निशा जिनकी आयु इस समय 78 वर्ष है तथा कर्नलगंज के ही पतीसा पूरेथर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामअचल आचार्य उम्र 99 वर्ष को आरपीएफ के अन्य सहयोगियों के साथ उनके निवास पर जा कर सम्मान स्वरूप एक छडी़, एक शाल एवं मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया।
स्वत्रंतता संग्राम सेनानी रामअचल आचार्य स्व0 पं0 जवाहर लाल नेहरू की अध्यक्षता में संघर्ष के दौरान सन् 1942 में फैजाबाद जेल में 09 माह तक बन्द रहे।
एवं स्व0 मो0 युनूस खाॅन देश की आजादी संघर्ष के समय आजाद हिंद फौज में संघर्षरत रहते हुए 04 वर्ष तक वर्मा जेल में रहे। उपरोक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा देश की आजादी संघर्ष में अपना महत्वपुर्ण योगदान दिया गया है।
इस अवसर पर गांव के सभ्रांतजन,एवम उन के परिजन उपस्थित रहे ,सम्मान पाने वाले और उन के परिजनों ने भूरी भूरी प्रशंसा की और ये भी कहा की पहली बार किसी केंद्रीय बल द्वारा ये सम्मान दिया गया है,रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट से सउनि/लाल साहब सिंह, हे का/विनोद कुमार शर्मा एवम महिला बल कर्मी रीना वर्मा उपस्थित रही
You must be logged in to post a comment.