गोंडा। जनपद के मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल के बगल ए पी जे अब्दुल कलाम लर्निंग एंड काउंसलिंग सेंटर पर स्लम, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले शहरीय गरीब बच्चो ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आजादी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। झंडारोहण के पश्चात बच्चो में मिष्ठान का वितरण किया गया।
सुबह आठ बजे सेंटर इंचार्ज अशफाक शाह ने झंडारोहण किया। क्षेत्रीय समाजसेवी वसीम खान, पूर्व एलबीएस छात्र नेता वसीम खान, समाज सेवी कलीम जनता मेडिकल। स्टोर, बाबू उबैर अहमद गाढ़ा भंडार ने बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें मिष्ठान वितरित किया इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने भी आजादी पर्व 15 अगस्त पर सेंटर पर आकर वर्तमान छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए शिक्षा के महत्व को समझाया।
गौरतलब है कि ए पी जे अब्दुल कलाम लर्निंग एंड काउंसलिंग सेंटर की स्थापना 11 जुलाई 2017को 5 वर्ष पूर्व देवीपाटन प्रेस क्लब द्वारा उप श्रमायुक्त रहे शमीम अख्तर, तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट, पी डी गुप्ता के सहयोग से की गई थी।
विगत 5 वर्षो से संचालित हो रहे इस सेंटर के माध्यम से अब तक 17 बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े जा चुके है,जिनमे एक बच्चा मिराजुल हाई स्कूल बोर्ड सकीना,जूनियर हाई स्कूल, एवम सफदर अली, सबूर अली,कक्षा 6 में शिक्षा शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, अन्य बच्चे क्रमश: कक्षा 5 में 4 बच्चे,कक्षा 4 में 4 बच्चे,कक्षा 3 में 5बच्चे सरकारी स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे है।
वर्तमान में 14 बच्चे सेंटर पर प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर रहे है।
You must be logged in to post a comment.