लखनऊ ! देख की महिलाओं को समर्पित एकमात्र महिला मस्जिद “अम्बर मस्जिद’ के प्रांगण में भी स्वंतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ पर राष्ट्रध्वज का आरोहण किया गया !
मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्षा, वरिष्ठ समाजसेवी शाइस्ता अम्बर ने इस अवसर पर अपने सभी सहयोगियों के साथ ली गई संकल्प की जानकारी देते हुए बताया कि, हम सभी अपने परिवार के हर सदस्यों में शिक्षा के महत्व को समझाएंगे, सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं, समाज में देश के हर समुदाय वर्गों में जागरूकता लाने का संकल्प लिया है।
उन्होंने कहा तभी सभी का साथ,सभी का विकास सभी का विकास” होगा और देश को विशव के विकासशील देशों की अगली पंक्ति में स्थापित किया जा सकेगा ! हम सभी आम जनमानस में आपसी सौहार्द, सामाजिक बराबरी, सुरक्षा समाजिक न्याय, स्थापित करने का प्रयास करेंगे। ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” “नारियों का सम्मान,स्वभान,को महत्व पूर्ण समझा जाएगा। “आपसी सौहार्द ,मानव प्रेम शान्ती अवश्य स्थापित होगी।
हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को यह बात समझनी अवश्य है, भारत की सांझी संस्कृति “अनेकता में एकता की संस्कृति है हमारे भारत का इतिहास जानना ज़रूरी है
You must be logged in to post a comment.