देखिये क्या कह रहा पदयात्रा पर निकला युवक
गोण्डा ! यूं तो राष्ट्रप्रेमियों के हौसले की कोई सीमा नही होती, लोग राष्ट्रप्रेम के लिये अपनी जिंदगी तक को दांव पर लगाकर उसे देश के नाम पर न्योछावर तक कर देते है लेकिन कोई युवक देशप्रेम के चलते हज़ारो किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकल पड़े और वह भी एक देश से दूसरे देश तक तो ये अपने आप में अनूठी बात है !
जी हाँ हम बात कर रहे हैं भारत के पडोसी राष्ट्र नेपाल की जहां का एक युवक हज़ारो किलोमीटर की पगयात्रा पर इसलिये निकल पड़ा है कि उसे भारत और नेपाल के बीच के रोटी बेटी के संबंध को मजबूत करने की इच्छा है! भारत और नेपाल के राष्ट्रध्वज को और एकमात्र बैग को अपनी पीठ पर बांधे मजबूत हौसले के साथ पैदल चल रहा युवक नेपाल के बीरगंज का शेषमुन्ना है !
बीरगंज से बिहार और उत्तरप्रदेश होते हुए दिल्ली जा रहे युवक शेषमुन्ना ने हमारे संवाददाता से बातचीत में बताया की सदियों से नेपाल और भारत के बीच के रोटी और बेटी के संबंध को वह और भी मजबूत करना चाहता है जिसके लिये उसने ये हज़ारो किलोमीटर की पगयात्रा को चुना है!
शेषमुन्ना ने बताया कि उसने इस यात्रा के लिये नेपाल के परराष्ट्र से अनुमति ली है और वहां से भारत सरकार को भी सूचना दी गई है ! शेषमुन्ना ने बताया कि उसकी मंजिल भारत का संसद भवन है, वह विगत 6 अगस्त को वीरगंज से निकल कर बिहार होते हुए गोण्डा पहुंचा है और इसीतरह दिल्ली तक जाएगा ! उसने कहा मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहता हूँ और उनसे दोनों देशों के बीच टूट रहे रिश्ते को बचाने और मजबूत बनाने की मांग रखूंगा !
उसने कहा भारत और नेपाल के रिश्ते को हमेशा जिंदा रखने की आवश्यकता है, और ये काम प्रधानमंत्री मोदी के सिवा और कोई नही कर सकता ! उसने कहा मैं भारत की सरजमीं पर हूँ इसका मुझे गर्व है इतना कहते हुए उसने भारत के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सैल्यूट भी किया !
You must be logged in to post a comment.