उत्तर प्रदेश कैरियर/जॉब गोंडा शिक्षा

प्रियांशी ने मारी राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा में बाजी, गुरुजनो ने दिया आशीर्वाद

गोंडा। शहर के लाल बहादुर शास्त्री पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरि प्रकाश श्रीवास्तव की पुत्री प्रियांशी श्रीवास्तव ने दिसंबर 2018 में एनटीए द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा में वाणिज्य संकाय विषय से नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता हासिल किया है।
बताते चलें कि प्रियांशी ने वर्ष 2016 में नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ से बी.काम. 75 प्रतिशत तथा डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद आवाज से एम.काम. व्यक्तिगत रूप में 2018 में 72 प्रतिशत से उत्तीर्ण हुई थी। अपनी सफलता का श्रेय उसने पिता डॉ. हरिप्रकाश श्रीवास्तव, माता श्रीमती अनीता श्रीवास्तव एवं अपने गुरुजनों को दी है।
इसके सफलता पर लाल बहादुर शात्री महाविद्यालय के मुख्य नियन्ता डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. वीपी सिंह, डॉ. अतुल कुमार सिंह, पूर्व मुख्य नियन्ता डॉ. ओंकार पाठक, डॉ. डीके गुप्त, डॉ. शैलेन्द्र नाथ मिश्र, डॉ. मंशाराम वर्मा, डॉ. केएन पांडेय, डॉ. आरएस सिंह, डॉ. आरबीएस बघेल, पवन सिंह, जयशंकर तिवारी, आनंद पाठक व शरद कुमार पाठक आदि ने बधाईयां दी है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: