अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

मानसिक विक्षिप्त को चोर समझ ग्रामीणों ने की पिटाई, प्रधान सहित 25 पर मुकदमा दर्ज

गोंडा। थाना इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बकठोरवा में बीते शनिवार के दिन एक मानसिक विक्षिप्त युवक को ग्रामीणों ने चोर समझ कर पकड़ लिया। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से आजीज ग्रामीणों को जैसे ही यह खबर मिली कि बाबापुरवा में एक चोर को पकड़ा गया है तो लोग उसे देखने उमड़ पड़े। भारी भीड़ के चलते लोग तरह तरह की बात करते रहे जिसका नतीजा यह हुआ की लोगों ने उसे पेड़ से बांध कर मारना शुरू कर दिया और पूंछ तांछ करने लगे।

लोगों की मार से दर्द से कराह रहा युवक लोगों से छोड़े जाने की गुहार करता रहा, लेकिन किसी ने भी उसे नही छोड़ा। इस घटना में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची इटियाथोक पुलिस युवक को कब्जे में लेकर थाने ले आई। जहां पुलिस ने धारा 380,511, के तहत दो लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान संचित एवम 25 अन्य ग्रामीणों के विरुद्ध पेड़ में बांधकर भीड़ के द्वारा पिटाई किए जाने का भी मुकदमा पंजीकृत किया है।

वायरल वीडियो में युवक ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे हर आरोपों की पुष्टि इशारों में करता दिखता है, जबकि निवास व पता पूछे जाने पर कोई भी बात सही से नही बता पा रहा है।देखने से वह अर्ध विक्षिप्त नजर आता है लेकिन ग्रामीणों ने उसे चोर समझ लिया।

इस घटना के संबंध में इटियाथोक प्रभारी कोतवाल करुणाकर पांडे ने बताया कि दो व्यक्तियों के विरुद्ध घर में घुस कर चोरी कर लिए जाने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है, वही भीड़ के विरुद्ध भी प्रधान समेत 25 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
क्षेत्राधिकारी सदर ने भी इस संबंध में पुलिस मीडिया सेल के द्वारा सूचना जारी कर भीड़ के द्वारा युवक की पिटाई किए जाने पर ग्रामीणों एवम ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किए जाने की बात कही है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: