गोण्डा। सोमवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में डा0 राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम महाविद्यालय की बी0 ए0ं प्रथम वर्ष छात्रा पल्लवी शर्मा द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत करके प्रारम्भ हुआ। तत्पश्चात महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं सम्पूर्ण स्टाफ ने डा0 राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये उन्हें श्रृद्धांजली दी। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डा0 नीलम छाबड़ा ने डा0 राधाकृष्णन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये यह बताया कि उनका जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है ? कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने केक काटकर शिक्षक दिवस सेलिब्रेट किया।
महाविद्यालय की व्यवस्थापिेका डा0 आनन्दिता रजत ने शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं समस्त स्टाफ के सम्मान में लंच कराया। कार्यक्रम का ंसंचालन दीक्षा मेहता एवं पल्लवी शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 मौसमी सिंह, डा0 नीतू सिंह, डा0 रश्मि द्विवेदी, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, अनु उपाध्याय, सुनीता पाण्डेय, कंचन पाण्डेय, किरन पाण्डेय, सुनीता मिश्रा, डा0 डी कुमार, स्वेता सिंह, समता धनकानी, सुबेन्दु वर्मा, चन्द्रपाल, अर्जुन चौबे, तबरेज वन्दना मिश्रा, रोली श्रीवास्तव, संध्या सिन्हा, वर्तिका श्रीवास्तव, ईला श्रीवास्तव, सुमन सिंह, अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, मनोज सोनी, गंगेश्वर तिवारी, दिनेश मिश्रा, दिनेश श्रीवास्तव, संतोष, ननकू, किशन कुमार आदि उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.