रामपुर। अभी हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आये समाजवादी पार्टी के नेता आजमखान एक और नये और गम्भीर मामले मे फसते नजर आ रहे है। तीन वर्ष पूर्व मदरसा आलिया से गायब हुयी किताबों का जखीरा पुलिस ने आजम के विवादित युनिवर्सिटी से बरामद किया है।
रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक लगभग तीन वर्ष पूर्व वर्ष 2019 में मदरसा आलिया से लगभग नौ हजार पुस्तकंें चोरी हुयी थी जिनका मुकदमा भी दर्ज है। पुलिस ने र्कावाही करते हुए इनमे से लगभग तीन हजार पुस्तकंे बरामद कर ली थी लेकिन लगभग छह हजार पुस्तकंें अभी भी बरामद नही हो पायी थी। पिछले दिनों आजम के बेटे अब्दुल्ला के दोस्तों सलिम और अनवार की गिरफतारी के बाद पता चला कि ये किताबें आजम के युनिवर्सिटी में रखी छिपाई गयी है। जिस पर पुलिस ने आजम के युनिवर्सिटी में पहुच कर उसकी दिवालांें केा तोडकर यह पुस्तकंें बरामद की है।
You must be logged in to post a comment.