गोंडा। जिले में गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन की देखरेख में बच्चों में आत्मनिर्भरता की भावना बलवती हो रही है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण स्थानीय गांधी पार्क में खिलाड़ियों को प्रतिदिन पसीना बहाते देखा जा सकता है।
छोटे से बड़े बच्चों में आत्मरक्षा व जिले का नेतृत्व करने की भावना भी बढ़ी है आज जनपद के बच्चे प्रदेश स्तर राष्ट्रीय स्तर पर ढेरों पदक जीतकर जनपद गोंडा का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।
23 से 25 सितंबर को पोखरा नेपाल में आयोजित हो रही अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जनपद के राहुल सिंह, पीयूष कुमार राजभर, अंश सिंह भारत का नेतृत्व करने हेतु रवाना हुए हैं इस वर्ष वैष्णवी चौधरी का चयन साई लखनऊ क्षितिज तिवारी का चयन आर्मी कुमाऊँ रेजीमेंट नैनीताल में हुआ विगत महीने लखनऊ में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जनपद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 10 स्वर्ण पदक 8 रजत व 7 कांस्य पदक भी अर्जित किए l
You must be logged in to post a comment.