उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा स्वास्थ्य

‘‘पॉलिसिस्टिक ओबरीज सिण्ड्रोम जागरूकता कार्यक्रम’’, डॉ0 किरण राव ने छात्राओं को किया जागरूक

गोण्डा। बुधवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0 जी0 कालेज गोण्डा में कोरोना रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में ‘‘पॉलिसिस्टिक ओबरीज सिण्ड्रोम जागरूकता कार्यक्रम’’ आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा0 (श्रीमती) किरन रॉव ने महाविद्यालय की छात्राओं को ‘‘पॉलिसिस्टिक ओबरीज सिण्ड्रोम’’ के कारण होने वाली समस्याओं, हारमोनल डिस्आर्डर तथा असामायिक माहवारी के बारे में विस्तार से बताते हुये इस समस्याओं के उपचार के तरीके बताये।

कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबन्धक मो0 शादाब रजा तथा प्रसार अधिकारी कृष्ण मोहन पाण्डेय ने प्रोजेक्टर की सहायता से महाविद्यालय की छात्राओं को इस समस्या के प्रभाव एवं उनको दूर करने के उपायों को बताया। स्वास्थ्य विभाग गोण्डा द्वारा महाविद्यालय में आज कोविड-19 का टीकाकरण शिविर का पुनः आयोजन किया। जिसमें छूटी हुयी छात्राओं को कोरोना के टीके लगाये गये। टीम में फार्मासिस्ट पाटेश्वरी वर्मा, सहायक आदित्य श्रीवास्तव तथा स्टाफ नर्स शालिनी तिवारी शामिल रही।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की मुख्य रूप से डा0 नीलम छाब़ड़ा, श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 मौसमी सिंह, डा0 नीतू सिंह, डा0 आशू त्रिपाठी, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, कंचन पाण्डेय, अनु उपाध्याय, सुनीता पाण्डेय, सुनीता मिश्रा, डा0 विमला आदि उपस्थित रहीं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: