उत्तर प्रदेश कैरियर/जॉब गोंडा शिक्षा

एलबीएस में प्लेसमेंट ड्राइव, 600 छात्र छात्राओं ने की भागीदारी

गोण्डा। एल.बी.एस. कॉलेज और एनआईआईटी के संयुक्त तत्वावधान में ट्रेनिंग एवं कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन आज महाविद्यालय में किया गया।

महाविद्यालय के ललिता शास्त्री सभागार में दो चक्रों में चले करियर गाइडेंस सेमिनार एवं प्लेसमेंट ड्राइव में 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
एक्सिस बैंक, एचडीएफसी एवं एडलवेइस में असिस्टेंट मैनेजर, वेल्थ मैनेजर सहित 6 दर्जन से अधिक पदों के लिए विद्यार्थियों का कई चक्रों में इंटरव्यू लेकर प्रवेश परीक्षा के लिए चयनित किया गया।

लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में चल रहे कैंपस प्लेसमेंट को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह दिखा। एनआईआईटी, उत्तर भारत के महाप्रबंधक सैयद हसन अख़्तर और सीनियर काउंसलर रोहित मोहन ने विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया।

प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष एवं सचिव के निर्देशन में संपन्न हुआ कैंपस प्लेसमेंट उपलब्धिपरक रहा। करियर सम्बन्धी सेमिनार में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में आगे भी विद्यार्थियों को विभिन्न रोजगार हेतु तैयार किया जाएगा। विद्यार्थियों में जहाँ भी अपूर्णता दिखेगी, उन अंशों की पूर्ति के लिए अलग से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रबंध समिति के सचिव ने कहा कि यह प्रसन्नता का क्षण है कि विद्यार्थियों को बैंकिंग क्षेत्र के अलग-अलग पदों पर कैम्पस प्लेसमेंट द्वारा नौकरियाँ संभव हो रही हैं, यह क्रम आगे भी चलता रहेगा। प्लेसमेंट के मामले में एलबीएस कॉलेज एक कीर्तिमान बनाएगा। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार की यह प्रक्रिया कल भी चलेगी।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने आयोजन के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की और भविष्य में इसकी निरंतरता के प्रति आश्वस्त किया।

ट्रेनिंग एवं कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. जितेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. रंजन शर्मा, प्रो. बी. पी. सिंह, प्रो. शैलेन्द्र नाथ मिश्र, प्रो. जे. बी. पाल, प्रो. जय शंकर तिवारी, डॉ. अरुण प्रताप सिंह, डॉ. चमन कौर, मनीष शर्मा, डॉ. मनोज मिश्र, सुधीर तिवारी, अनुराधा गुप्ता, डॉ. संजय वर्मा, डॉ. स्मृति शिशिर, शैलजा सिंह, कंप्यूटर टेक्नीशियन संदीप मिश्र सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: