जल्द न हटाए जाने पर अस्पताल, जिला प्रशासन को काम बंद करने की दी चेतावनी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा में सफाई का कार्य देख रही फर्म ए एन कपूर के, बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय में तैनात सुपरवाइजर को हटाए जाने को लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कर्मचारी संबंधित फर्म के सुपरवाइजर के द्वारा कर्मचारियों का उत्पीड़न किए जाने को लेकर उसकी गिरफ्तारी एवम उसे हटाए जाने की मांग पिछले कई माह से कर रहे हैं,लेकिन संबंधित फर्म एवम जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अब कर्मचारी एक बार फिर से उसे हटाए जाने को लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले लामबंद होना शुरू हो गए हैं।
आरोपी सुपरवाइजर की गिरफ्तारी एवम हटाए जाने को लेकर अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश मंत्री/मंडल प्रभारी राजू बाल्मिकी ने इस संबंध में जिलाधिकारी, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ एवम परिवार कल्याण, प्रमुख अधीक्षक को अस्पताल में सफाई कार्य कर रहे कर्मचारियों के हस्ताक्षर युक्त एक मांग पत्र/ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में प्रदेश मंत्री राजू बाल्मिकी ने जिला अस्पताल में कार्यरत ए एन कपूर फर्म के सुपरवाइजर राकेश सिंह के द्वारा अस्पताल के कर्मचारियों का शोषण एवम प्रताड़ित किए जाने के मामले में दिनांक 17/05/22 को नगर कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे का हवाला देते हुए कहा है की उक्त सुपरवाइजर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जबकि सच्चाई यह है कि उक्त सुपरवाइजर अभी भी कर्मचारियों से कार्य ले रहा है। आरोपी सुपरवाइजर के द्वारा अभी भी कर्मचारियों का शोषण करते हुए न ही समय से वेतन भुगतान किया जा रहा है, और न ही उसके द्वारा कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई गई है।काम कर्मचारियों से अधिक समय तक कार्य लिया जा रहा है। हर माह कर्मचारियों के वेतन से कटौती की जा रही है। इस कारण सफाई कर्मचारियों को आर्थिक परेशानी भी उठानी पड़ रही है।
सुपरवाइजर के द्वारा कर्मचारियों का शारीरिक, आर्थिक, एवम मानसिक शोषण लगातार किया जा रहा है, इन्ही कारणों के चलते कोतवाली नगर में उक्त सुपरवाइजर के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 0343/22 पर धारा 506/ अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के तहत मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया था,लेकिन कोई कार्यवाही अभी तक न तो संबंधित फर्म के द्वारा की गई,और न ही जिला प्रशासन के द्वारा ही कार्यवाही हुई है। इस बात को लेकर कर्मचारी आहत हैं। उन्होंने जिला अस्पताल एवम जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए लिखा है कि यदि अब भी उक्त सुपरवाइजर को न हटाया गया और कोई कार्यवाही न की गई तो जिला अस्पताल के समस्त कर्मचारी,कामबंद हड़ताल के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी।अस्पताल एवम जिला प्रशासन की होगी।
You must be logged in to post a comment.