गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के ऊंचे झंझरी गांव निवासी वतन से दूर रहकर अमेरिका के लॉजिस्टिक्स कैलिफ़ोर्निया शहर में अपने पिता के नाम से (रंगुलाल कैरियर इंक ट्रेकिंग कंपनी) के एमडी सुशील मिश्रा ने भारतीय प्रतिभा का एक बार फिर अमेरिका में डंका बजाया है। श्री मिश्र को प्रतिष्ठित अमेरिकी मार्केटिंग डायरेक्टर डेविड कैर्रोल द्वारा कॉरपोरेट अवॉर्ड प्रदान किया गया है।
रंगुलाल कैरियर इंक ट्रेकिंग कंपनी के एमड़ी सुशील मिश्रा को अमेरिका की सबसे बड़ी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी पीएफए के डायरेक्टर ने सबसे बड़े सम्मान से नवाजा है. यह सम्मान सुशील मिश्रा के परिश्रम और लोकप्रियता को देखकर प्ररदा की गई है।.
सुशील मिश्रा (30) रंगुलाल कैरियर इंक ट्रेकिंग कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंधक निदेशक है. सुशील मिश्रा अमेरिका में रहकर मार्केटिंग कंपनियों का परिचालन करते हैं. जानकारी के अनुसार श्री मिश्र को ये सम्मान स्वास्थ्य सेवा, सामुदायिक सेवा, मानवीय कार्यों के अलावा संस्कृति, धरोहर और पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इस अवार्ड की घोषणा पीएफए नेटवर्किंग बिजनेस के डायरेक्टर ने सुशील मिश्रा के बिजनेस को लगातार बढ़ते हुए देखकर और उनके कार्यों से प्रभावित होकर लगातार दो साल से सुशील मिश्रा को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन अमेरिका के सबसे बड़े होटल कैलिफ़ोर्निया स्टेट के विन होटल लास वेगस शहर में किया गया था.
उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में हुआ है जन्म
सुशील मिश्रा का जन्म गोंडा में हुआ है. उन्हें यह सम्मान सुशील मिश्रा के बिजनेस और इंडस्ट्री ग्रोथ में उनके योगदान के कारण दिया गया है. अवॉर्ड मिलने के बाद उन्होंने कहा कि यह क्षण गर्व का है और मैं काफी भावुक हो गया हूं. मैं यह अवॉर्ड पाकर काफी खुश हूं.
2013 में पहुंचे थे अमेरिका
उन्होंने कहा कि 12 जून 2013 को मैं आंखों में सपने लिए अमेरिका आया था. मैंने उससे पहले अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे. मै डेविड कैर्रोल की सराहना करते हैं इस काम से सबसे बड़ा योगदान रहा मैं आज जो कुछ हूं इसमें इनका बहुत बड़ा योगदान है. यहां के लोगों से भी मुझे बहुत ज्यादा प्यार और समर्थन मिला है.
अमेरिका के सभी राज्यों में फैला है कारोबार
श्री मिश्र का अमेरिका के इन सभी राज्यों में मार्केटिंग का कारोबार फैला हुआ है अलास्का,
अर्कांस, कैलिफोर्निया, कोलोराडो, कनेक्टिकट, डेलावेयर, फ्लोरिडा, जॉर्जिया, वर्जीनिया, वाशिंगटन, वेस्ट वर्जीनिया, विस्कॉन्सिन, व्योमिंग, हवाई, इडाहो, इलिनॉय, इंडियाना, आयोवा, साउथ डकोटा, टेनेसी टेक्सास, यूटा, वरमोंट, कंसास, केंटकी, लुइसियाना, मेन, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, मिशिगन मिनेसोटा, मिसिसिपि, मिसौरी, ओक्लाहोमा, ओरेगन, पेंसिल्वेनिया, रोड आइलैंड, दक्षिण कैरोलिना, न्यू मैक्सिको, न्यूयॉर्क, उत्तरी कैरोलिना, नॉर्थडकोटा, ओहियो, मोंटाना, नेब्रास्का, नेवादा, न्यू हैम्पशायर, न्यू जर्सी, सहित सभी स्टेटो मैं मार्केटिंग कंपनी काम कर रही है.
You must be logged in to post a comment.