अंतर्राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश खेल गोंडा

पोखरा में आयोजित ताईक्वांडो प्रतियोगिता, पीयूष ने जीत लहराया जिले का परचम

देखिये इस तरह पीयूष ने मारी बाज़ी

नेपाल/गोण्डा। विगत 23 से 25 सितंबर को पोखरा में आयोजित हुई तीसरी माउंट एवरेस्ट अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे स्थानीय जेल रोड निवासी पीयूष राजभर ने भारत का नेतृत्व करते हुए जूनियर अंडर 51 किलो भार वर्ग में बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका व नेपाल के खिलाड़ी को परास्त कर रजत पदक अर्जित कर जनपद व देश का नाम गौरवान्वित किया।

वर्ष 2021- 22 के सर्वश्रेष्ठ मंडल के खिलाड़ी चयनित हो चुके पीयूष के जनपद वापसी पर विद्यालय गांधी विद्या मंदिर राधा कुंड के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया तो वहीं गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने गांधी पार्क में पीयूष का स्वागत किया। गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि पीयूष उन तमाम खिलाड़ियों के रोल मॉडल के रूप में उभर कर आया है जो खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य सवारना चाहते हैं पीयूष ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर कुछ कर दिखाने की चाहत हो तो सुविधाएं आड़े नहीं आती।

पीयूष के पिता कन्हैयालाल व माता तरुणा राजभर अपने बेटे की उपलब्धि से काफी प्रसन्न है गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा जल्द ही सम्मान समारोह का आयोजन कर जिलाधिकारी गोंडा द्वारा पीयूष को सम्मानित कराया जाएगा।

इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनीता कनौजिया उप क्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर सहित गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: