उत्तर प्रदेश गोंडा संस्कृति

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धाश्रम में हुआ विशाल कार्यक्रम

गोण्डा। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपप्रज्वलन कर करते हुये मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव / न्यायाधीश विश्वजीत ने न्यायपालिका द्वारा पीड़ित बुजुर्गजनों के लिये लागू कानून की जानकारी साझा की।

इस अवसर पर सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल के छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने गणेश वंदना, भजन, राम स्तुति, नवदुर्गा स्वरूपों के दर्शन, नृत्य समेत अन्य संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। समारोह में लायंसक्लब(अवध) ने 53 बुजुर्गों को चश्में वितरित किये।जबकि आश्रम की ओर से सभी बुजुर्गजनोंको वस्त्र, फल, मिष्ठान व अन्य सामग्रियां बांटी गयी।

कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर जगदीश भारती ने अपनी मनमोहक कला का प्रदर्शन किया। सभी बच्चों के प्रोगाम से प्रभावित होकर जहां आश्रम के व्यवस्थापक राजेश श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी संदीप मेहरोत्रा और एक सेवा क्लब की संस्थापक साक्षी अरोड़ा ने नगद पुरस्कार दिया।

समारोह में सदैव आश्रम में उत्कृष्ट सेवा देने वाले जगदीश भारती, सेंट जेवियर्स स्कूल के ग्रुप, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, एक सेवा संस्थान और समाजसेवी संदीप मेहरोत्रा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन कर रहे पत्रकार अंकुर गर्ग ने सरकार द्वारा बुजुर्गों के हितों केलिये सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 14567 के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गयी।

इस मौके पर शिव समाज सेवा समिति के अध्यक्ष डा.नाथूराम, जिला सूचना अधिकारी संजय कुमार, चित्रांश कल्याण परिषद के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, समाजसेवी के बी सिंह, रेडक्रास सोसाइटी के उप चेयरमैन डा.शेरबहादुर सिंह, मनों चिकित्सक डा.नूपुर पॉल, लायंस क्लब के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, दिलीप सिंह, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, आश्रम के सहयोगी संतोष प्रताप सिंह, अमर दीक्षित, अंकुर सिंह समेत कई स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: