अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

बम धमाकों से दहला खिरौरा मोहन, जमीनी रंजिश में किया गया हमला

हमले में तीन घायल, एक गंभीर, दर्जनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

कोतवाली देहात क्षेत्र का खिरौरा मोहन गांव बीती रात्रि करीब 9:30 बजे फायरिंग वा बमों के धमाकों से दहल उठा।


दो पक्षों के बीच चली आ रही जमीनी रंजिश के चलते जहां जम कर फायरिंग हुई, वही आतंक फैलाते हुए बमों का भी जमकर प्रयोग किया गया। इस घटना में तीन लोग घायल हुए है। जिसमे से एक कि स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली देहात पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। घटना से क्षेत्र में दहशत फैला हुआ है।

घटना कोतवाली देहात के खिरौरा मोहन गांव की है। जहां दो पक्षों के बीच 20 बीघा जमीन को लेकर रंजिश चली आ रही है। प्रकरण में खास बात तो ये है कि विवादित जमीन का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन फिर भी सत्ता के नशे में चूर आरोपियों ने दबंगई दिखाते हुए लगभग दो दर्जन लोगों के पीड़ितों पर जानलेवा हमला कर दिया।


घायल सुभाष चंद्र शुक्ल पुत्र राम दयाल शुक्ल के अनुशार विपक्षी राम किसुन मिश्र पुत्र लालता प्रसाद मिश्र रात्रि करीब 9:30 बजे अपने साथ करीब 23 लोगों के साथ हाथो में लाठी डंडा फरसा पिस्टल बमों से लैस होकर घर पहुंचे और घर में घुस कर हमला कर दिए। जान बचाने के लिए जब वह बाहर गली में भागा तो ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया, यही नहीं हथगोले भी जमकर चलाया जिससे वह वा उसके साथ अन्य दो लोग नीरज पुत्र चंद्रभान,मनोज पुत्र ओमप्रकाश निवासी खितौरा मोहन,घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देर रात्रि को एक घंटे तक गोलियों व बमों के धमाके के साथ लोगों की चीख पुकार सुनाई पड़ती रही। घटना इतनी भयंकर थी की गांव वाले सब अपने अपने घरों में दुबके रहे। हमलावर दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। इस मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी लेकिन मुख्य अभियुक्त अभी तक फरार बताए जा रहे है।

जानकारी के अनुसार कुछ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिनसे पूंछ तांच की जा रही है।इस मामले में घायल सुभाष शुक्ला ने पुलिस को नामजद तहरीर सौंपी है।

तहरीर मिलने पर पुलिस ने विपक्षी राम किशुन पुत्र लालता प्रसाद, विशाल मिश्रा पुत्र किशुन मिश्र, विकास मिश्र पुत्र किशुन मिश्र, परदीप तिवारी पुत्र जगराम, अर्जुन मिश्र पुत्र राकेश मिश्रा, मोनू पुत्र रामकेवल, राम जियावन पुत्र साधु, राजू यादव पुत्र राधे यादव, रविंद्र कुमार पांडेय पुत्र हृदय नारायण पांडे, रंजीत पुत्र राम जियावन, कपूरे पुत्र सरजू, भूलू पुत्र जगदीश, राम गोपाल पुत्र देवता दीन निवासी खिरौरा मोहन कोतवाली देहात के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 0578/22 पर धारा 105/147/148/149/323/504/506/307 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: