कोई चोर आम जनता और पुलिस से बचने के कई तरह का जतन करता है लेकिन कोई चोर अपने बचाव के लिये सड़क पर लगे बिजली के खंभों के ऊपर चढ़ जाए
और एक खंभे से दूसरे खंभे तक लगे बिजली के तारों पर किसी बंदर की तरह उछलकूद मचाते हुए वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों को छकाता रहे तो आपको हैरानी जरूर होगी।
जी हाँ सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति जिसे चेन स्नेचर बताया जा रहा है बिजली के तारों पर किस तरह उछलकूद कर रहा है। मिल रही जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति ने एक महिला का चेन उड़ा दिया,
महिला के शोर मचाने पर जब वहां उपस्थित लोगों ने चोर को घेर लिया तो वह आश्चर्यजनक रूप से बिजली के पोल के सहारे ऊपर चढ़ गया।
लोगो द्वारा पुलिस को दी गई सूचना पर चल रही विद्युत आपूर्ति को रुकवाया गया लेकिन उसके बाद जब चोर ने वहां पहुंची पुलिस को छकाना शुरू किया तो उनके भी पसीने निकल आये, चोर एक पोल से दूसरे पोल तक लगे तारों पर किसी बंदर की तरह उछलकूद करते हुए दौड़ता रहा,
हैरान हो चुके पुलिस वालों ने किसी तरह सीढ़ी लगाकर उसके पैरों को पकड़ लिया लेकिन इस पर भी वह बराबर अपने पैर को झटक कर उन्हें परेशान करता रहा लेकिन जब उसके पैर को रस्सी से बांधा गया तब जाकर वह कहीं विवश हुआ और पुलिस की गिरफ्त में आया।
वायरल वीडियो किस स्थान और किस समय का है इसकी जानकारी नही मिल पाई।
You must be logged in to post a comment.