मुजेहना (गोण्डा )। 14 नवंबर को प्रतिवर्ष पूरे देश में बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। मुजेहना विकासखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी बड़े ही उत्साह के साथ बाल दिवस मनाया गया।
सीडीपीओ मुजेहना अभिषेक दुबे इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा किया और बेसहूपुर केंद्र पर आंगनबाड़ी बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया।
इस मौके पर जनप्रतिनिधि के साथ बच्चों को बिस्किट और टाफ़ी का वितरण भी किया। इसके पश्चात सीडीपीओ प्राथमिक विद्यालय राजगढ़ पेड़ारन पहुँचे जहाँ बच्चों को शिक्षा व खेल से संबंधित प्रतियोगिताएं कराई गयी। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नन्हे छात्र को पेन देकर पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, आंगनबाड़ी बहनें, छात्र उपस्थित रहे।।