गोण्डा। मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में कायाकल्प योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों और प्राथमिक विद्यालयों की सूरत अब बदलने लगी है, इसी क्रम में आज सीडीपीओ अभिषेक दुबे ने क्षेत्र के छजवा, पेड़ारन एवं बेसहूपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों और प्राथमिक विद्यालय में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
छजवा में शौचालय में पानी की आपूर्ति अभी तक नहीं हुई थी साथ ही विद्यालय में पानी के लिए लगा मोटर खराब मिला ।
बेसहूपुर में प्लास्टर पुताई टाइल का कार्य गुणवत्तापूर्वक चल रहा मिला। साथ ही मिट्टी का पटाई भी हो रही थी।
सीडीपीओ ने एक आदर्श पोषण वाटिका विकसित करने का निर्देश दिया ।
सीडीपीओ ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रति सप्ताह होने वाली विकास समीक्षा बैठक में अद्यतन स्थिति से अवगत करवाया जाएगा । ताकि गुणवत्तापूर्वक कार्य हो सके। जल्दी ही सभी आंगनबाड़ी नए रंग रूप में दिखने लगेंगे