गोंडा। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर में बाल दिवस के अवसर पर भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. रंजन शर्मा एवं प्रबंध समिति अध्यक्ष वीरेश्वर चौधुरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुआ।
ज्ञातव्य हो कि विद्या भारती विद्यालय द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं इसी श्रंखला में सोमवार को विद्यालय प्रांगण में बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा लगभग 50 की संख्या में स्टॉल लगाए गए और बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मेले का आनंद लिया।
मेले के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर रंजन शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में नेतृत्व एवं जिम्मेदारियों भाव जागृत होता है और बच्चों का व्यक्तित्व विकास होता है। इस दौरान संकुल प्रमुख प्रधानाचार्य डॉ बृजेंद्र कुमार मिश्रा, उमाशंकर तिवारी, श्रीमती पुष्पा मिश्रा सहित विद्यालय के सभी आचार्य एवं हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.