नाबालिग बेटे की हत्या का भी लग रहा आरोप, पुलिस की भूमिका संदिग्ध
गोण्डा। झाड़फूक के नाम पर मुल्ला मौलवियों द्वारा महिलाओं और युवतियों के शोषण की खबरें तो आम रहती हैं लेकिन कोई मौलवी लगातार 6 माह तक किसी महिला का शारीरिक शोषण करता रहे, उसकी नाबालिग बेटी को भी अपनी हवस का शिकार बनाना चाहे, उसके गंदे इरादों मे बाधक बन रहे महिला के नाबालिग बेटे को फांसी पर लटकाकर उसकी हत्या कर दे, इस तरह का मामला शायद इससे पहले सुर्खियों मे नहीं आया होगा। इतना ही नहीं घटनाक्रम की पूरी जानकारी पुलिस को होने के बाद भी कोई कार्यवाही न होना जिले की पुलिसिंग पर भी गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।
जी हाँ कुछ इसी तरह का हैरान करने वाला मामला जिले मे गुरुवार को सामने आया। कोतवाली नगर मे दी गई तहरीर के अनुसार नगर के पंतनगर स्थित काशीराम कालोनी निवासी महिला ने कालोनी मे ही रहने वाले मौलवी जैनुल आब्दीन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की मौलवी का घर उसके घर के सामने ही है, वह अपने घर मे ही मज़ार बनाकर झाड़फूक का काम करता है।
महिला का कहना है की लगभग 6 माह पूर्व मौलवी झाड़फूक के नाम पर उसके घर आया और जिन्न का डर दिखाकर उसके साथ बलात्कार किया और फिर जिन्न का डर दिखाकर तबसे लगातार उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा है, इतना ही नहीं वह उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को खाना बनाने के बहाने अपने घर ले जाने लगा जहाँ वह उसके निजी अंगों से छेड़छाड़ करता तथा उसके साथ भी गलत काम करने की कोशिश करता।
महिला ने कहा की मौलवी जैनुल आब्दीन की इन हरकतों को मेरे 16 वर्षीय नाबालिग बेटे ने कई बार देखा और मौलवी को घर आने से रोकने लगा जिससे क्रोधित मौलवी ने विगत 12 नवम्बर को उसके हाथ बांधकर फांसी पर लटका दिया जिसकी मौत अस्पताल ले जाते हुए रास्ते मे हो गई।
महिला ने हैरान करने वाली जानकारी देते हुए बताया की बेटे की मौत पर मौक़े पर पहुंचे सिविल लाइन चौकी प्रभारी ने बेटे की लाश का पोस्टमार्टम तो करा दिया लेकिन न तो प्राथमिकी ही दर्ज की और न ही मौलवी के विरुद्ध कोई कार्यवाही ही की। महिला ने नगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की पुलीसिया कार्यवाही न होने से मनबढ़ मौलवी 17 नवम्बर को पुनः उसके घर मे घुस आया और बलात्कार करने की कोशिश करने लगा, विरोध करने पर गंदी गंदी गालियां और जान से मरने की धमकी देने लगा।
आजकल राजनैतिक गालियारों मे जय भीम जय मीम का नारा बुलंद करने वालों के मुँह पर तमाचा मारने वाली यह घटना कोई नई नहीं है, इस तरह की कई घटनाये पूर्व मे भी घट चुकी हैं फिलहाल पीड़ित महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए लिखित तहरीर कोतवाली नगर मे दे दी है, देखना ये है की पूर्व की तरह पुलिस खामोश ही रहती है या फिर कुछ अपने हाथ पैर भी हिलाती हैं।