उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

घरेलु सोलर रूफटाप ऑनग्रिड सिस्टम, केंद्र सहित राज्य भी दे रही बंपर अनुदान

गोण्डा। परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा गोडा एस० लाल ने बताया कि अपने घरेलू विद्युत कनेक्शन की क्षमता के अधार पर ऑनग्रिड सोलर रूफ टाप सिस्टम लगवाने हेतु एम०एन०आर०ई० भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल पोर्टल (www.solarrooftop.gov.in) पर अनिवार्य रूप से अपना आवेदन/ पंजीकरण कर केन्द्रीय एवं राज्यानुदान दोनों का लाभ प्राप्त कर सकते है।

उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए यूपीनेडा पोर्टल (upnedasolarrooftopportal.com) प्राप्त की जा सकती है। पोर्टल पर वेण्डर की सूची उपलब्ध है जिसमें लाभार्थी अपने वेण्डर (सयंत्र स्थापनाकर्ता. फर्म) का चयन उक्त पोर्टल के माध्यम से कर सकते है। संयंत्र की स्थापना के उपरान्त राज्यानुदान यूपीनेडा द्वारा एवं केन्द्रानुदान सम्बन्धित डिस्काम (विधुत विभाग) के द्वारा संयंत्र की क्षमता के आधार पर लाभार्थी के खाते में (डीबीटी) के माध्यम से प्राप्त होगा। केन्द्रानुदान के अन्तर्गत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 01 किलो वाट से 03 किलो वाट क्षमता तक रूफटॉप सोलर पावर प्लाण्ट संयंत्र पर अनुदान रू0 14588/- प्रति किलो वाट अनुमन्य है। 03 किलो वाट से अधिक 10 किलो वाट तक संयत्रों पर रू० 7294/- प्रति किलो वाट अनुमन्य है। इसके अतिरिक्त राज्यानुदान रू0 15000/- प्रति किलो वाट एवं अधिकतम रूप 30000/- दिए जाने का प्राविधान है।

उन्होंने बताया कि सोलर सिस्टम से प्रति किलो वाट लगभग 4 यूनिट तक प्रतिदिन विद्युत उत्पादन होता है। इस प्रकार 01 किलो वाट संयंत्र से एक माह में लगभग 120 यूनिट का विद्युत उत्पादन होगा। जिससे उपभोक्ता को 120 यूनिट बिजली का बिल कम देना पड़ेगा। संयन्त्र घर व्यय की गयी धनराशि 3 से 4 वर्ष में वसूल हो जाती है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय परियोजना अधिकारी यूपीनेडा गोण्डा से सम्पर्क किया जा सकता है अथवा मो0न0 9415609041 पर भी वार्ता कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: