उत्तर प्रदेश गोंडा धर्म

शुभ तेरस पर बाबा दुखःहरण का विधिवत भव्य श्रृंगार, पांचोमेवा का प्रसाद रूप मे किया गया वितरण

गोण्डा। 22 नवंबर को शुभ तेरस के अवसर पर बाबा दुखहरण नाथ का श्रृंगार परम शिवभक्त वरदान मेहरोत्रा द्वारा अपने हाथों से किया एवं गया शिव परिवार सहित बाबा दुखहरणनाथ से प्रार्थना की गई कि हम सभी नगर वासियोंको स्वस्थ रखें अपने एवं अपने परिवार की शरण में लगाए रहे हम सभी पर दया दृष्टि बनाए रखें।

‌ इस अवसर पर मंदिर के महंत राघवेंद्र मोहन (छोटू महंत) ने बताया की बाबा दुखहरण नाथ के मंदिर पर हर महीने जल चढ़ी की तेरस पर बाबा का श्रृंगार भक्तों द्वारा किया जाता है, जिसमें भक्त बाबा को दूध, दही, शहद, देसी घी, शक्कर एवं पंचामृत से स्नान कराते है उसके बाद बाबा को गंगाजल से स्नान कराते हैं तथा बाबा को चंदन‌, रोली, अबीर, गुलाल, इत्र आदि समर्पण करते हैं,

तत्पश्चात बाबा को पांचो मेवा, ‌पांचों फल, एवं मिष्ठान का भोग लगाया जाता है, बाबा के श्रृंगार में नाग नागिन त्रिशूल एवं चांदी के बिल्वपत्र भी चढ़ाए जाते हैं तत्पश्चात बाबा के पांचों मेवा एवं मिष्ठान के प्रसाद को भक्तों में श्रृंगार आरती के बाद वितरित किया जाता है, महंत कहते हैं जिसकी मनोकामना पूर्ण होती है वह बाबा का शृंगार अवश्य करता है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: