अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

चिकित्सा अधीक्षक सहित 6 बर्खास्त, भ्रष्टाचार को लेकर उपमुख्यमंत्री की बड़ी कार्यवाही

अवैध वसूली, अव्यवस्था के चलते स्वास्थ मंत्री ने उठाए कड़े कदम, ट्वीट कर दी जानकारी

गोंडा। आए दिन नित नए प्रकरण से अखबारों की सुर्खियां बटोरने वाला जिला महिला अस्पताल स्वास्थ मंत्री बृजेश पाठक के द्वारा किए गए एक बड़ी कार्यवाही को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है।

प्रदेश स्तर पर स्वास्थ मंत्री के द्वारा किए गए इस कार्यवाही से स्वास्थ महकमे में खलबली मच गई है। प्रदेश सचिव को कार्यवाही के लिए भेजे गए पत्र की जानकारी स्वास्थ मंत्री श्री पाठक ने ट्वीट के द्वारा सार्वजनिक करते हुए लिखा है कि,जिला महिला अस्पताल गोंडा में अवैध वसूली एवम अव्यवस्थाओं संबंधी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उनके द्वारा मुख्य चिकित्साधीक्षक सहित 01 चिकित्सक वा 01 स्टाफ नर्स के विरुद्ध वृहद दण्ड की कार्यवाही किए जाने तथा 02 दोषी चिकित्सकों सहित 06 कर्मियों को बर्खास्त किए जाने के आदेश प्रमुख सचिव स्वास्थ को दे दिए गए हैं।
जैसे ही उपमुख्यमंत्री के इस ट्वीट की भनक मीडिया को लगी लोग इसे फारवर्ड करने लगे और देखते ही देखते यह ट्वीट जंगल में आग की तरह फैल गया।
स्वास्थ विभाग को इसकी खबर लगते ही सारे महकमे में हड़कंप मच गया। स्वास्थ मंत्री के इस ट्वीट ने मंडल के स्वास्थ विभाग की धड़कने बढ़ा दी है।

महिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स सहित समस्त कर्मचारी इस आशंका से डरे हुए है कि आखिर वो कौन से चिकित्सक वा कर्मचारी है जिनके खिलाफ यह कार्यवाही की गई है। गौरतलब है कि मुख्य चिकित्साधीक्षक को छोड़ कर स्वास्थ मंत्री ने अन्य किसी नाम का अभी खुलासा नहीं किया है।

इस बारे में अपर निदेशक।चिकित्सा स्वास्थ एवम परिवार कल्याण देवीपाटन मंडल डॉक्टर अनिल मिश्रा ने कार्यवाही के संबंध में बताते हुए कहा कि उन्हें भी अभी सिर्फ ट्वीट।के बारे में ही जानकारी हुई है। शासन स्तर पर अभी तक कार्यवाही के लिए कोई शासनादेश प्रमुख।सचिव स्वास्थ की ओर से उन्हे प्राप्त नहीं हुआ है।
फिलहाल स्वास्थ मंत्री के इस ट्वीट ने सर्द मौसम में भी स्वास्थ विभाग के अंदर कार्यवाहियों को लेकर गर्मी को बढ़ा दिया है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: