अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

तीन दुकानों का शटर उखाड़ चोरों ने पुलिस को दी चुनौती, 70 हज़ार की नगदी सहित लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

थाना इथियाथोक के ग्राम सभा बकठोरवा की घटना

गोंडा। बीती रात चोरों ने थाना इटियाथोक के ग्राम सभा बकठोरवा के मजगावा मोड़ स्थित दुकानों से शटर उजाड़ कर लाखों रुपए के सामने के साथ ही 70,000 की नकदी पार कर दी।हैरानी की बात यह है की इस घटना की किसी को कानो कान भनक भी न लगी। सुबह 07;00 जब दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे तो दुकानों का शटर उजड़ा देख कर हतप्रभ रह गए। देखते ही देखते घटना की खबर क्षेत्र में फ़ैल गई। दुकानदारों।ने घटना के संबंध में सूचना डायल 112 को दी, मौके पर पहुंचे पुलिस वाले ने दुकानों का निरीक्षण कर इसकी जानकारी थाना इटियाथोक पुलिस को दे दी है।

चोरों ने बेखौफ होकर दिवेदी शू सेंटर, जन सुविधा केंद्र, रोहन गारमेंट, नंद किशोर खाद भंडार से लगभग 150,000 का सामान जूते चप्पल, कपड़े, नकद धनराशि 70,000 हजार की चोरी की है। दुकानदारों शशि कुमार दुबे, राम बहादुर, नंद किशोर तिवारी ने थाना इटियाथोक में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: